The Lallantop

जावेद हबीब पर दर्ज हुईं 20 से ज्यादा FIR, किस विवाद में फंसे मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट?

Javed Habib पर आरोप है कि उन्होंने और उनके परिवार ने 100 से ज्यादा निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की है. उन पर गैंगस्टर एक्ट और मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो सकती है. पूरा मामला क्या है?

Advertisement
post-main-image
जावेद हबीब के खिलाफ 20 से ज्यादा FIR दर्ज की गई हैं (फोटो: आजतक)
author-image
अभिनव माथुर

उत्तर प्रदेश की संभल पुलिस ने मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Javed Habib) के खिलाफ 20 से ज्यादा FIR दर्ज की हैं. पुलिस ने जावेद हबीब और उनके परिवार के ख‍िलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है, ताक‍ि वो देश से बाहर न जा सकें. आरोप है कि परिवार ने 100 से ज्यादा निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की है. उन पर गैंगस्टर एक्ट और मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो सकती है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है पूरा मामला?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, जावेद हबीब और उनके परिवार पर करोड़ों रुपये ठगने के आरोप हैं. पूरा मामला करीब दो साल पुराना है. साल 2023 में संभल के सरायतरीन इलाके में FLC यानी follicle global company के नाम से एक प्रोग्राम रखा गया. इसमें करीब 150 लोगों ने हिस्सा लिया. मंच पर जावेद हबीब और उनके बेटे अनस हबीब भी मौजूद थे. दोनों ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से FLC कंपनी में इंवेस्ट करने को कहा. दावा किया कि एक साल में 50 से 75 फीसदी तक मुनाफा मिलेगा. लोग भी झांसे में आ गए और करीब 100 लोगों ने कथित तौर पर बिटकॉइन और बिनेंस कॉइन जैसे क्रिप्टो करेंसी में इंवेस्ट किया.

रिपोर्ट के मुताबिक, झांसे में आकर लोगों ने 5 से 7 लाख रुपये लगा दिए. धीरे-धीरे समय बीतता गया. एक साल बीत गए, लेकिन इंवेस्टर्स को कोई मुनाफा नहीं मिला. लोगों ने जब पैसे मांगे तो कंपनी के इनचार्ज सैफुल्लाह ने टालना शुरू कर दिया. जल्द ही मामला पुलिस थाने तक पहुंचा और लोगों ने जावेद हबीब और उनके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

ये भी पढ़ें: कौन हैं बीजेपी जॉइन करने वाले जावेद हबीब जिनके सलून पर 'देवता' भी आते थे?

पुलिस ने बताया कि करीब 20 लोगों ने FIR दर्ज कराई है. जांच में पता चला कि कंपनी जावेद की पत्नी के नाम पर है. संभल एसपी केके बिश्नोई ने बताया,

कुछ लोगों ने इस बारे में शिकायत की कि जावेद हबीब, उनके बेटे और दूसरे कुछ लोग उनके लाखों रुपये लेकर भाग गए हैं. रायसत्ती पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज कर लिए गए हैं. जांच में जावेद हबीब की पत्नी का नाम भी आया है. वो कंपनी की फाउंडर हैं.

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि अगर लोगों का पैसा वापस नहीं दिया तो गैंगस्टर और मनी लांड्रिंग एक्ट में भी केस होगा. उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है. ताकि वे देश छोड़कर न जा सकें. पुलिस के मुताबिक ठगी की रकम 5 से 7 करोड़ रुपये है.

पुलिस जल्दी ही जावेद हबीब के मुंबई के दिल्ली के ठिकानों पर भी जाएगी. उनकी बाकी प्रॉपर्टी की भी जांच होगी. सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए भी नोटिस दिया गया है. अगर सामने नहीं आते हैं तो गैर जमानती वारंट जारी होगा. फिलहाल, आगे जांच की जा रही है.

इस पूरे मामले पर पर हेयर स्टाइलिस्ट की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. जावेद हबीब के वकील पवन कुमार ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया,

"जावेद हबीब के नाम पर (By Name) कोई FIR दर्ज नहीं की गई है. हमारा (यानी जावेद का) इनमें कोई सीधा संबंध नहीं है... जावेद हबीब नियमित रूप से पूरे भारत में हेयर और मेकअप सेमिनार आयोजित करते हैं और ऐसा ही एक सेमिनार FLC (फॉलिकल ग्लोबल कंपनी) द्वारा संभल में आयोजित किया गया था, जहां उन्हें बोलने के लिए आमंत्रित किया गया था. वो अपने बेटे के साथ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.

ये आरोप बिना किसी सबूत के लगाए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में, जावेद हबीब ने केवल हेयर और ब्यूटी व्यवसाय को बढ़ावा देने की कोशिश की थी. वो सिर्फ अपने पेशेवर काम के तहत संभल सेमिनार में शामिल हुए थे. इसके अलावा, उनके और ऐसी किसी भी कंपनी के बीच कोई व्यावसायिक या वित्तीय संबंध नहीं है."

पवन कुमार ने बताया कि 22 जनवरी, 2023 को जावेद हबीब की तरफ से एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया. इसमें स्पष्टीकरण दिया गया कि उनका फॉलिकल ग्लोबल कंपनी से कोई संबंध नहीं है.

वीडियो: ईशान किशन की नई हेयरस्टाइल पर क्यों लपेटे में आए धोनी, हार्दिक पांड्या, जावेद हबीब ने बता दिया!

Advertisement