कौन हैं बीजेपी जॉइन करने वाले जावेद हबीब जिनके सलून पर 'देवता' भी आते थे?
वो बात जिस पर बड़ा विवाद हो गया था और जावेद को कहना पड़ा - 'मेरा सिर्फ एक धर्म है.'
Advertisement

सितंबर 2017 में एक विज्ञापन आया था जिसमें दिखाया गया था कि हिंदू देवी देवता हबीब के पार्लर में सज संवर रहे हैं. (बाएं) फाइल फोटो
जावेद हबीब. देश के मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट. 22 अप्रैल यानी सोमवार को वह 'नया चौकीदार' बन गए. बीजेपी में शामिल हो गए. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थामा. इस मौके पर उन्होंने कहा-
आज तक मैं बालों का चौकीदार था. आज देश का चौकीदार बन गया हूं.हबीब ने आगे कहा-
मैं बीजेपी में शामिल होकर खुश हूं. मैंने देखा है कि बीते पांच सालों में पीएम नरेंद्र मोदी देश में कैसे बदलाव लाए हैं. मुझे नहीं लगता कि किसी को अपने बैकग्राउंड की वजह से शर्माना चाहिए. जब मोदी गर्व से खुद को चायवाला कह सकते हैं तो मैं क्यों खुद को नाई कहने में शर्म करूं?जावेद के खुद को बालों का चौकीदार कहने की बात पर कई लोग उनका मजाक भी बना रहे हैं. ये तस्वीरें देखें.



लोगों ने कहा कि हबीब के पार्टी में शामिल होने के बाद नेताओं की हेयर स्टाइल बदल जाएगी. सोशल मीडिया पर फोटोशॉप वाली तस्वीरें शेयर की जानें लगीं. दीपाली सक्सेना ने ट्वीट किया.
सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर भी ट्वीट किए गए.When a hairstylist joins BJP.@BJP4India
— Deepali Saxena (@deepalisaxenas) April 22, 2019
#JavedHabib
#Elections2019
pic.twitter.com/6pg0crT33C
- @myogiadityanath
after Javed Habib joined BJP pic.twitter.com/6aiXLI2Qoz
— Chowkidar Squinty (@squintneon) April 22, 2019
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बालों को लेकर भी लोगों ने मजाक उड़ाया.
#JavedHabib
— faijal khan (@faijalkhantroll) April 22, 2019
joins #bjp
😁✌ pic.twitter.com/5pyZi83yME
बीजेपी में शामिल होने के बाद जावेद हबीब खुद को 'नाई' कह रहे हैं. क्या उनका यह बयान राजनीति से प्रेरित लगता है. उन्होंने दिल्ली में फ्रेंच साहित्य की पढ़ाई की है. वह सलून के बादशाह हैं. देश के 24 राज्यों और 110 शहरों में उनके आउटलेट्स हैं. लंदन और सिंगापुर सहित दुनिया में 846 सलून हैं.
हबीब के दादा राष्ट्रपति कार्यालय में नाई थे. इतना ही नहीं वह लॉर्ड माउंटबेटन और देश के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू के आधिकारिक नाई भी थे. हबीब के पिता भी राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक हेयर स्टाइलिस्ट थे. हबीब की ख्याति और सफलता ने सुनिश्चित किया कि परिवार का दबदबा उनके पेशे से परे हो. राजनीतिक में हबीब की एंट्री इस दबदबे को और बढ़ा सकता है.

देश के 24 राज्यों और 110 शहरों में हबीब के आउटलेट्स हैं. लंदन और सिंगापुर सहित दुनिया में 846 सैलून हैं.
सितंबर 2017 की बात है. हबीब के सलून ने एक विज्ञापन निकाला था. इसमें दिखाया गया था कि हिंदू देवी देवता उनके पार्लर में सज संवर रहे हैं. विज्ञापन की टैग लाइन दी गई कि हमारे यहां भगवान भी आते हैं. इस पोस्टर के आने के बाद बहुत सारे लोग आहत हो गए थे. जावेद हबीब को कोस रहे थे. बाद में जावेद ने सफाई दी थी. उन्होंने कहा था कि फ्रेंचाइजी के सलून ने बिना इजाजत ये ऐड निकाला. उन्होंने माफी भी मांगी. बोले मेरा तो बस एक ही धर्म है और वो है मेरी कैंची.
Video: हिंदी नहीं आती तो क्या हुआ, गाना तो आता है