The Lallantop

पीने के पानी से धो रहा था गाड़ी, जल बोर्ड के एमडी ने देख लिया, फिर...

हैदराबाद में पीने का पानी वहां का जल बोर्ड ही सप्लाई करता है. अब चूंकि ये पानी साफ करने के बाद सप्लाई किया जाता है, इसलिए इसकी बर्बादी को रोकने के लिए कई तरह की गाइडलाइंस हैं.

Advertisement
post-main-image
शख्स पर पीने के पानी से गाड़ी धोने का आरोप है (PHOTO-India Today)

हैदराबाद के तेलंगाना में पानी का दुरुपयोग करने वाले एक व्यक्ति पर जुर्माना लगाया गया है. हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (HMWSSB) ने व्यक्ति पर 10 हजार का जुर्माना ठोका है. ये जुर्माना खुद HMWSSB के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) अशोक रेड्डी ने लगाया है. दरअसल एमडी अशोक रेड्डी, शहर के बंजारा हिल्स इलाके से गुजर रहे थे. तभी उनकी नजर एक शख्स पर पड़ी जो पीने के पानी से लग्जरी गाड़ी धो रहा था. एमडी ने इसे पानी की बर्बादी मानते हुए व्यक्ति पर जुर्माना ठोक दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

MD के आदेशों का पालन करते हुए, अधिकारियों ने तत्काल कार मालिक पर ₹10,000 का जुर्माना लगा दिया. इस सख्त कार्रवाई से अशोक रेड्डी ने पानी के दुरुपयोग के खिलाफ एक कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने साफ कर दिया कि पानी की बर्बादी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दरअसल व्यक्ति कार को धो भी उस पानी से रहा था जो हैदराबाद में पीने के लिए सप्लाई किया जाता है.

एमडी की नागरिकों को चेतावनी

इस कार्रवाई के बाद HMWSSB के एमडी अशोक रेड्डी ने सभी नागरिकों को कड़ी चेतावनी दी है कि पीने के पानी का दुरुपयोग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. चाहे कार धोना हो, गार्डन में सिंचाई हो या कोई और गैर-जरूरी काम, इसके लिए बोर्ड की सप्लाई का इस्तेमाल करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.

Advertisement

 (यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अब पुलिस अधिकारी पर लाखों लीटर पानी 'चुराने' का आरोप, मछलियां पालनी थीं)

हैदराबाद में पीने का पानी वहां का जल बोर्ड ही सप्लाई करता है. अब चूंकि ये पानी साफ करने के बाद सप्लाई किया जाता है, इसलिए इसकी बर्बादी रोकने के लिए कई तरह की गाइडलाइंस हैं. पीने के पानी का इस्तेमाल गाड़ी धोने जैसे कामों में नहीं किया जाता. और तो और, इस समय हैदराबाद में पानी की किल्लत और संरक्षण को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. ऐसे वक्त में व्यक्ति का पीने का पानी बर्बाद करना, या उससे गाड़ी धोना चिंता का विषय है. HMWSSB ने स्पष्ट किया है कि आगे भी इसी तरह की सख्त निगरानी जारी रहेगी और नियम तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. 

वीडियो: हरिद्वार में गाड़ी से घूम रह लड़कों का उत्पात, पहले महिला बाइकर, फिर पुलिस से भिड़े

Advertisement

Advertisement