The Lallantop

पैसों की कमी के चलते बंद हुए थे FIITJEE सेंटर्स, अब मालिक के बैंक अकाउंट में इतने करोड़ मिले

FIIT-JEE के संस्थापक दिनेश गोयल के पास 172 करेंट और 12 बचत अकाउंट हैं. इनमें से 12 बैंक अकाउंट्स की जानकारी अब तक बैंक ने शेयर की है. जिसमें 11 करोड़ 11 लाख रुपये मिले हैं.

Advertisement
post-main-image
पिछले दिनों कई शहरों में FIIT-JEE के सेंटर्स बंद हो गए थे. (इंडिया टुडे)

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने FIIT-JEE के संस्थापक दिनेश गोयल से जुड़े 12 बैंक खातों से 11 करोड़ से ज्यादा रुपये जब्त किए हैं. यह कार्रवाई गोयल पर धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में हुई है. कुछ दिन पहले FIIT-JEE ने अचानक नोएडा और ग्रेटर नोएडा सहित कई शहरों में अपने कोचिंग सेंटर्स को बंद करने की घोषणा की थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार ने बताया, 

अभी जांच चल रही है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, हम इस मामले में शामिल दूसरे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे.

Advertisement

ग्रेटर नोएडा के ओमेगा 2 सोसाइटी में रहने वाले मनोज सिंह ने 24 जनवरी को नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन में एक FIR दर्ज करवाई थी. सिंह की बेटी ने FIIT-JEE के चार साल के कोर्स में एडमिशन लिया था. FIR में मनोज सिंह ने बताया, 

उन्होंने (FIIT-JEE) मुझसे 2 लाख 90 हजार रुपये लिए. जिसमें 2 लाख 80 हजार रुपये मैने चेक से दिए थे. लेकिन 21 जनवरी को उनकी ओर से एक मैसेज आया जिसमें बताया गया कि संस्थान के सभी टीचर्स चले गए हैं, इसलिए वे ग्रेटर नोएडा स्थित संस्थान को बंद कर रहे हैं.

FIIT-JEE के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318 (4) (धोखाधड़ी) और 316 (2) (आपराधिक विश्वासघात) के तहत FIR दर्ज की गई है. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बताया कि नॉलेज पार्क पुलिस और साइबर क्राइम की जॉइंट टीम ने यह कार्रवाई की. जांच में पता चला कि दिनेश गोयल के पास 172 करेंट और 12 सेविंग अकाउंट हैं. 

Advertisement

इनमें से 12 बैंक अकाउंट्स की जानकारी सामने आई है. जिनमें 11 करोड़ 11 लाख रुपये मिले हैं. इन अकाउंट्स में जमा अमाउंट को बैंक ने फ्रीज कर दिया है. ग्रेटर नोएडा के एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नर निर्देश पर डिप्टी पुलिस कमिश्नर साद मियां खान और उनकी टीम की देखरेख में ये जांच की गई.

IIT-JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान FIIT-JEE के कई सेंटर्स हाल में आर्थिक संकट के चलते बंद कर दिए गए थे. इसके बाद परेशान पैरेंट्स ने पुलिस में शिकायतें दर्ज कराई थीं. उनका आरोप था कि अचानक से सेंटर्स बंद होने के चलते उनके बच्चे मुश्किल में फंस गए हैं. कथित तौर पर कई ब्रांचेज में वेतन नहीं मिलने के चलते फैकल्टीज ने सामूहिक तौर पर इस्तीफा दे दिया था.

लगभग दो सप्ताह पहले अपने एक बयान में FIIT-JEE ने बताया कि उसने किसी भी सेंटर को बंद नहीं किया है. आर्थिक दिक्कत के चलते कई सेंटर्स बंद हुए है. इसके लिए संस्थान ने अपने मैनेजमेंट पार्टनर्स को जिम्मेदार बताया. FIIT-JEE कोचिंग संस्थान के देश भर में 73 स्टडी सेंटर हैं.

वीडियो: नोएडा में पुलिस ने पकड़ा 'लुटेरी दुल्हन गैंग', पैसे लेकर हो जाता था फरार

Advertisement