The Lallantop

पाकिस्तान की सेना से वहां की पुलिस कह रही, "तुम्हारे जनरल को हम जूते की नोक पर रखते हैं"

पाकिस्तानी सेना से पुलिस के टकराव का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

post-main-image
वायरल वीडियो खैबर पख्तूनख्वा का बताया जा रहा है. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

पाकिस्तान में इन दिनों कुछ अलग ही तमाशा चल रहा है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत ने पड़ोसी देश को घेरना शुरू कर किया. इस बीच पाकिस्तान आर्मी के पुराने वीडियो वायरल होने लगे, जिनमें वो भारत के खिलाफ जहर उगलते दिख रहे हैं. पर अब पाकिस्तान सेना प्रमुख का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसने, उनके साथ-साथ पूरे मुल्क की मिट्टी पलीत कर दी है. 

वायरल वीडियो में पाकिस्तानी पुलिस और आर्मी का एक जवान आमने-सामने भिड़ता दिख रहा है. मामला इतना गरम है कि लोग बोल रहे हैं कि, ये क्या हो रहा है यार, अपने ही अपने को ठोक रहे हैं!

बात शुरू हुई जब पश्तून पुलिस अधिकारी ने सेना के काफिले को पुलिस स्टेशन में घुसने से रोका. गाड़ी में कुछ आर्मी वाले थे. बस, यहीं से बवाल शुरू हुआ. आर्मी वालों को शायद ये बात पसंद नहीं आई कि कोई उनकी गाड़ी रोकने की हिम्मत कैसे कर सकता है. लेकिन पूरे वीडियो में पाकिस्तानी सेना की जिसने सबसे ज्यादा फजीहत कराई वो एक पुुलिसवाले की बात है. वीडियो में एक पुलिसवाला चिल्लाते हुए कहता है,

"दिमाग ख़राब है आपका, उधर कश्मीर भेजो ना. आपका जनरल भी आ जाए फिर भी कुछ नहीं कर सकते हो आप लोग."

पुलिसवाला आगे कहता है,

"आपके जनरल को भी हम बूट की नोक पर रखते हैं. ये लक्की मारवत पुलिस है. याद रखना."

हालांकि, लल्लनटॉप सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन, इसने पाकिस्तान की सेना की अपने ही देश में कितनी इज्जत है, यह जरूर दिखता है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये टकराव सेना द्वारा स्थानीय मामलों में हस्तक्षेप करने के कारण शुरू हुई थी. वीडियो खैबर पख्तूनख्वा का बताया जा रहा है. जहां पुलिस अक्सर सेना की भूमिका और आतंकवाद से निपटने में उसकी अक्षमता के बारे में शिकायत करती रही है.

इससे पहले सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में बहावलनगर में पाकिस्तानी सेना के जवानों और पुलिस अधिकारियों के बीच हिंसक झड़प होती दिखी थी. झड़प के बाद, पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया था. साथ ही दोषियों का पता लगाने के लिए निष्पक्ष जांच का वादा किया था.

वीडियो: Pakistan ने अपने ही नागरिकों के लिए बंद किए गेट, रोते-बिलखते दिखे लोग