स्पेन के पॉप सिंगर एनरिके इग्लिसियस का मुंबई में कॉन्सर्ट हुआ. कॉन्सर्ट के दौरान तो खूब मजा आया, पर जब खत्म हुआ तो पता चला कि भारी चपत लग गई है. खचाखच भरी भीड़ के बीच करीब 24 लाख रुपये की कीमत के 80 से ज्यादा फोन चोरी हुए. पुलिस फोन चोरी मामले में कई FIR दर्ज कीं हैं. पुलिस का कहना है कि लोगों से पूछताछ के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
मुंबई में एनरिके का कॉन्सर्ट था, 24 लाख रुपये के फोन चोरी हो गए
Enrique Iglesias Mumbai concert Theft: मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में मौजूद MMRDA ग्राउंड में ये कॉन्सर्ट हुआ. ये ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके स्पेन के मशहूर सिंगर एनरिके इग्लेसियस का मुंबई में पहला लाइव परफॉर्मेंस था.


मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में मौजूद MMRDA ग्राउंड में ये कॉन्सर्ट हुआ. ये ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके स्पेन के मशहूर सिंगर एनरिके इग्लेसियस का मुंबई में पहला लाइव परफॉर्मेंस था. इस कार्यक्रम में लगभग 25,000 फैन्स शामिल हुए. इनमें विद्या बालन, मलायका अरोड़ा, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, रूबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, मियांग चांग और राहुल वैद्य जैसी फिल्मी हस्तियां भी शामिल थीं.
कहा जा रहा है कि जब फैन्स म्यूजिक की लय में खोए हुए थे, तब चोरों ने घनी भीड़ और मंद रोशनी का फायदा उठाया. जैसे ही कॉन्सर्ट खत्म हुआ, कई लोगों को एहसास हुआ कि उनके फोन गायब हैं. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया,
हमने म्यूजिक कॉन्सर्ट में आए लोगों से मिली शिकायतों के आधार पर चोरी के कई मामले दर्ज किए हैं. सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल ट्रैकिंग के जरिए अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, चोरी हुए मोबाइल्स का पता लगाने के लिए टेलीकॉम सर्विस देने वाली एजेंसियों के साथ बातचीत भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में बॉस के साथ रोमांटिक अंदाज में मिली थीं कंपनी की HR, अब पति से अलग हो रहीं
ये कॉन्सर्ट दो दिनों के लिए आयोजित किया गया था. हीरो, बैलामोस और टुनाइट जैसे मशहूर गानों के लिए दुनियाभर में मशहूर 50 साल के सिंगर एनरिके ने अपने गानों से लोगों को खूब लुभाया. इस दौरान उन्होंने गर्मजोशी से भरे स्वर में भीड़ का अभिवादन किया, ‘नमस्ते, मुंबई! अपने हाथ ऊपर उठाएं!’ और फिर 90 मिनट का प्रोग्राम शुरू किया, जिसमें फैन्स झूमते और साथ गाते रहे.
वीडियो: Coldplay कॉन्सर्ट का जो वीडिया वायरल हुआ, उसमें दिखे CEO-HR को क्या सजा मिली?























