कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में बीए थर्ड ईयर की छात्रा की मौत के मामले में छात्रा के पिता ने साजिश का शक जताया है. पिता का कहना है कि वह इसकी जांच के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे.
जादवपुर यूनिवर्सिटी छात्रा की मौत पर पिता का बड़ा आरोप, साजिश की आशंका जताई
जादवपुर विश्वविद्यालय में हुई छात्रा के मौत के मामले में पिता मे साजिश का शक जताते हुए कहा है कि वह इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे. पिता का कहना है कि कुछ सवाल उनके मन में हैं, जिसे लेकर वह चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए. इधर, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी घटना का स्वतः संज्ञान लिया है.


गौरतलब है कि 11 सितंबर की रात जादवपुर विश्वविद्यालय के कैंपस में अनामिका मंडल नाम की छात्रा की तालाब में गिरकर मौत हो गई थी. वह वॉशरूम के लिए गई थी, लेकिन आधे घंटे तक वापस नहीं आई थी. जिसके बाद उसका शव तालाब के पास मिला था.
पिता ने उठाए मौत पर सवालशक जताया गया था कि उसकी मौत फिसलकर तालाब में गिरने से हुई होगी. हालांकि अब अनामिका के पिता ने उसकी मौत के पीछे साजिश होने का शक जताया है. उन्होंने रविवार को बेटी का अंतिम संस्कार करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह इस बात से हैरान हैं कि अनामिका रात के 10 बजे तालाब के किनारे क्यों गई, जब उसे तैरना भी नहीं आता था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिता ने कहा कि उन्हें एक प्रोफेसर ने अनामिका का मोबाइल फोन और हेयर क्लिप लाकर दिया, लेकिन यह नहीं बताया कि किस छात्र ने उन्हें सामान तालाब के किनारे से ले जाकर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक उन्हें अनामिका का चश्मा नहीं मिला है.
जानबूझकर धक्का दिए जाने का संदेहअनामिका के पिता ने उसकी मौत पर संदेह जताते हुए कहा कि उन्हें लग रहा है कि कहीं किसी ने उनकी बेटी को जानबूझकर तो धक्का नहीं दे दिया. उनका कहना है कि वह शराब नहीं पीती थी. अगर उसने उस रात शराब पी है तो फिर जरूर उसे किसी ने फंसाया होगा. पुलिस को उसके दोस्तों से पूछताछ करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- जादवपुर यूनिवर्सिटी की छात्रा कार्यक्रम के दौरान वॉशरूम गई, थोड़ी देर बाद तालाब के पास शव मिला
उन्होंने जानकारी दी कि वह अब मामले पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे. उनका कहना है कि उन्हें अपनी बेटी की मौत पर किसी पर शक नहीं है, लेकिन कुछ सवाल उनके मन में हैं, जिसे लेकर वह चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए. इधर, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी घटना का स्वतः संज्ञान लिया है. आयोग ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर को मामले की विस्तृत जांच के लिए पत्र लिखा है. आयोग ने पुलिस से मामले में तीन दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है.
वीडियो: बंगाल में जन्मदिन पर लड़की से रेप, सवालों के घेरे में क्यों है कोलकाता पुलिस?