The Lallantop

मां से न्यू ईयर मनाने के पैसे मांगे, नहीं दिए तो खंभे पर चढ़ बिजली की मोटी तारों पर लेट गया, वीडियो वायरल

यह मामला आंध्र प्रदेश स्थित पार्वतीपुरम मान्यम जिले के एम सिंगीपुरम गांव का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बिजली की मोटी तारों पर आराम से लेटा हुआ है. उसने अपने चेहरे पर हाथ रखा है.

Advertisement
post-main-image
बिजली के तारों पर लेट गया शख्स (फोटो-एक्स)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इसमें एक व्यक्ति बिजली के खंभे पर चढ़कर तारों पर लेटा हुआ नजर आ रहा है (Drunk man climbs electric pole). हालांकि गनीमत रही कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. गांव वालों ने ऐन मौके पर समझदारी दिखाई और समय रहते पावर सप्लाई बंद कर दी जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि शख्स नशे में धुत्त था.

Advertisement
बिजली की तारों पर लेट गया

यह मामला आंध्र प्रदेश स्थित पार्वतीपुरम मान्यम जिले के एम सिंगीपुरम गांव का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बिजली की मोटी तारों पर आराम से लेटा हुआ है. उसने अपने चेहरे पर हाथ रखा है. वहीं, ग्रामीण उसे नीचे उतरने के लिए कह रहे हैं. लेकिन वह किसी की भी बातों पर ध्यान नहीं दे रहा.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना मंगलवार, 31 दिसंबर की है. शख्स की पहचान के वेंकन्ना के रूप में हुई है. उसे नए साल का जश्न मनाना था. ज्यादा शराब पीनी थी. जिसके लिए उसे पैसे चाहिए थे. उसने अपनी मां से पैसे मांगे. लेकिन उन्होंने सोशल सिक्योरिटी पेंशन के पैसे देने से इनकार कर दिया. इसके बाद वेंकन्ना गुस्से में बिजली के खंभे पर चढ़ गया.

Advertisement

गांव वालों ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रांसफार्मर बंद कर दिया. जिससे बिजली सप्लाई बंद हो गई. इसके बाद उन्होंने वेंकन्ना से नीचे उतरने की अपील की. इस दौरान सभी लोग बैचेन रहे. बार-बार कहने पर युवक खंभे से नीचे उतर आया.

रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. उसने वेंकन्ना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. जब पुलिस ने उससे इस हरकत की वजह पूछी तो वो बोला कि मां से दवाई के पैसे मांगे थे. उन्होंने इनकार कर दिया तो गुस्से में तारों पर लेट गया.

Advertisement

इधर वेंकन्ना की हरकत सोशल मीडिया पर चर्चा बन गई. वीडियो देख,

आकाश नाम के एक यूजर ने लिखा,

"भारत में कैसे-कैसे लोग रहते हैं."

drunk man
बिजली के खंभे पर चढ़ा व्यक्ति

कीमती लाल ने लिखा,

“ऐसे लोगों को जेल में डालना चाहिए.”

drunk man
बिजली के खंभे पर चढ़ा व्यक्ति

वेंकन्ना की इस हरकत पर आपकी क्या राय है, और पुलिस को जो वजह उसने बताई क्या वो जेनुअन थी, हमें कॉमेंट करके बताएं.

वीडियो: आंध्र प्रदेश में स्कूल जा रहे छात्रों पर गिरा बिजली का तार, करंट लगने से एक की मौत

Advertisement