The Lallantop

पढ़ाई के लिए चाचा ने भतीजी को डांटा-चांटा मारा, गुस्से में भतीजे ने चाकू से गोदा, मौत हो गई

Delhi Boy Stabs Uncle To Death: मृतक व्यक्ति ने नाबालिग लड़की को पढ़ाई न करने पर डांटा था और उसे थप्पड़ भी मारे थे. जब उसने अपने भाई को इस बारे में बताया, तो वो भड़क गया और अपने चाचा से झगड़ने लगा. इसी दौरान उसने चाकू से हमला कर दिया.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने आरोपी लड़के को हिरासत में ले लिया है. (प्रतीकात्मक फोटो- PTI)

दिल्ली में एक 16 साल के लड़के ने कथित तौर पर गुस्से में आकर अपने चाचा की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि 48 साल के मृतक व्यक्ति ने अपनी भतीजी को डांटा और थप्पड़ मारा था. इससे ‘नाराज होकर’ उसके भाई (आरोपी) ने अपने चाचा पर चाकू से हमला कर दिया.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि सोमवार, 18 अगस्त को उन्हें इस हमले की सूचना मिली थी.

घायल व्यक्ति को उसके परिवार के सदस्य गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना पर DCP (उत्तर-पूर्व) आशीष मिश्रा ने कहा,

Advertisement

हमने मृतक व्यक्ति के परिवार से बात की और जांच की. पता चला कि पीड़ित ने अपनी भतीजी (नाबालिग) को किसी चीज को लेकर डांटा था. लड़की ने अपने भाई को इसकी जानकारी दी. ऐसे में उसने (भाई ने) चाचा को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

एक अन्य सीनियर पुलिस अधिकारी हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि मृतक व्यक्ति ने नाबालिग लड़की को पढ़ाई न करने पर डांटा था और उसे थप्पड़ भी मारे थे. जब उसने अपने भाई को इस बारे में बताया, तो वो भड़क गया और अपने चाचा से झगड़ने लगा. झगड़े के दौरान उसने ये हमला किया. आरोपी नाबालिग है.

DCP आशीष मिश्रा ने कहा कि नंद नगरी थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच जारी है.

Advertisement
स्कूल में कहासुनी हुई, चाकू से हमला

बीते दिनों चाकू से हमले की ऐसी ही खबर गुजरात के अहमदाबाद से आई. यहां एक प्राइवेट स्कूल के बाहर नौवीं क्लास के एक छात्र ने कथित तौर पर दसवीं के छात्र को चाकू मार दिया. घायल छात्र को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां मंगलवार, 19 अगस्त की देर रात उसकी मौत हो गई.

छात्र की मौत के बाद लोगों ने स्कूल परिसर और उसके बाहर जमकर हंगामा किया. कथित तौर पर उन्होंने स्कूल कर्मचारियों पर भी हमला किया. प्रदर्शनकारियों ने आस-पास खड़ी स्कूल बसों, कारों और दोपहिया गाड़ियों में तोड़फोड़ की.

वीडियो: महाराष्ट्र के सतारा में एकतरफा प्यार में नाबालिग की गर्दन पर चाकू रख दिया

Advertisement