बिहार STET को लेकर विरोध तेज हो गया है. हजारों शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवार पटना की सड़कों पर उतर आए हैं. उनकी मांग है कि STET परीक्षा, TRE 4 से पहले आयोजित की जाए. लल्लनटॉप टीम आपको छात्रों की मांगों से लेकर सरकार के रुख तक की पूरी जानकारी दे रही है. बिहार डोमिसाइल नीति की घोषणा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा TRE 4 को 2025 में कराने की घोषणा के बाद यह आंदोलन और तेज हो गया है. हालांकि, STET परीक्षा की कोई समय-सीमा अभी तक तय नहीं की गई है. देखें ये रिपोर्ट.
बिहार STET 2025 को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ सड़कों पर क्यों उतरे छात्र?
बिहार STET के विरोध में हजारों छात्र पटना की सड़कों पर उतर आए हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement