The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • gujarat ahmedabad student stabbed to death protest against school

स्कूल में कहासुनी हुई, बाहर निकलते ही 9वीं के छात्र ने 10वीं के छात्र को चाकू मारा, मौत हो गई

Gujarat के Ahmedabad की ये घटना है. Police ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्कूल में भारी संख्या में Police Force की तैनाती की है. लोग गुस्से में प्रदर्शन कर रहे हैं. स्कूल में तोड़फोड़ भी हुई है. चाकू मारने के आरोपी 9वीं क्लास के छात्र को हिरासत में ले लिया गया है.

Advertisement
gujarat ahmedabad student school protest
अहमदाबाद में छात्र की हत्या के बाद जमकर हंगामा हुआ. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
20 अगस्त 2025 (Published: 02:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अहमदाबाद (Ahmedabad) के एक प्राइवेट स्कूल (Private School) के बाहर 19 अगस्त को नौवीं क्लास के एक छात्र ने दसवीं के छात्र को चाकू (Student Stabbed) मार दिया. घायल छात्र को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां देर रात उसकी मौत हो गई. छात्र की मौत के बाद लोगों ने स्कूल परिसर और उसके बाहर जमकर हंगामा किया.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों छात्रों के बीच कथित तौर पर एक मामूली बात को लेकर झड़प हुई थी. लेकिन आरोपी छात्र ने स्कूल के बाहर निकलने पर पीड़ित को चाकू मार दिया. घायल छात्र को इलाज के लिए मणिनगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई. पीड़ित बच्चा सिंधी समुदाय से था. वहीं आरोपी मुस्लिम समुदाय से था.

इस घटना के बाद छात्रों के पैरेंट्स समेत सिंधी समुदाय के लोग, हिंदू संगठनों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर और परिसर में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. कथित तौर पर उन्होंने स्कूल कर्मचारियों पर भी हमला किया.

प्रदर्शनकारियों ने आस-पास खड़ी स्कूल बसों, कारों और दोपहिया गाड़ियों में तोड़फोड़ की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भीड़ एक कर्मचारी का कॉलर पकड़कर उसे घसीटते हुए ऊपर ले गई, जबकि प्रिंसिपल और दूसरे कर्मचारियों की भी पिटाई की गई. दरवाजे और खिड़कियां तोड़ दी गईं. और स्कूल की संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया. 

ये भी पढ़ें - ट्रेन से गायब अर्चना तिवारी यूपी में मिली, नेपाल बॉर्डर के पास से पुलिस ने किया बरामद

गुजरात पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्कूल में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की है. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प की भी खबर है. चाकू मारने के आरोपी 9वीं क्लास के छात्र को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस जुवेनाइल कानूनों के तहत छात्र पर कार्रवाई कर रही है. पीड़ित छात्र के पैरेंट्स और हिंदू समूहों ने स्कूल के प्रिंसिपल और मैनेजमेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. और इस घटना के लिए जवाबदेही की मांग की है. गुजरात पुलिस की ओर से बताया गया है कि अभी इस मामले में आगे की जांच जारी है.

वीडियो: गुजरात के इस गांव में दलितों का बाल कटवाना क्यो बना हेडलाइन?

Advertisement