The Lallantop

आर्यन की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर देख लोग बोले, "शाहरुख, आपका कॉम्पीटिटर आ गया!"

आर्यन खान की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रिव्यू में सलमान खान को देखकर इंटरनेट पर कोहराम मच गया है.

Advertisement
post-main-image
आर्यन खान के शो ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रिव्यू 20 अगस्त को रिलीज़ हुआ. इंटरनेट पर लोग इसक तारीफ़ कर रहे हैं.

Aryan Khan की पहली वेब सीरीज़ Bads of Bollywood का प्रिव्यू 20 अगस्त को रिलीज़ किया गया. इधर प्रीव्यू लॉन्च हुआ और उधर इंटरनेट पर बवाल मच गया. सोशल मीडिया पर लोग शो का प्रीव्यू देखकर लहालोट हो रहे हैं. पब्लिक शो के विट, VFX और विजुअल्स की तारीफ़ कर रही है. कोई आर्यन को Shahrukh Khan की कॉम्पीटिशन बता रहा है, तो कोई उन्हें नेपो किड्स का बाप कह रहा है. शाहरुख के बेटे के पहले प्रोजेक्ट में Salman Khan की झलक ने भी कोहराम मचा रखा है. ये प्रिव्यू देखकर इंटरनेट वाली जनता क्या कह रही है, आइए बताते हैं…

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

एक यूज़र ने लिखा,

“सावधान शाह, फाइनली आपका कॉम्पीटिटर आ ही गया. आर्यन के पास लुक्स, आवाज़, स्क्रीन प्रेज़ेंस और वो सब कुछ है जो मेगास्टार बनने के लिए चाहिए होता है. उम्मीद है कि किसी दिन उन्हें बड़े पर्दे पर एक्ट करते देखूंगी. तब तक उन्हें उनके करियर के लिए शुभकामनाएं.”

Advertisement

एक और यूज़र ने प्रिव्यू में सलमान खान को शाहरुख खान और आर्यन का लकी चार्म बताया. लिखा,

"आर्यन खान के डायरेक्टोरियल बैड्स ऑफ बॉलीवुड में मेगास्टार सलमान खान का कैमियो!

भाईजान क्या हैंडसम लग रहे हो. उन्होंने पठान में शाहरुख का करियर बचाया. अब सलमान खान शाहरुख के बेटे का करियर बना रहे हैं. गोल्डन हार्ट मैन."

एक यूज़र ने लिखा,

Advertisement

“अगर प्रिव्यू ऐसा है, तो बेहतर होगा कि मूवी सीट बेल्ट के साथ आए. आर्यन खान फुल थ्रॉटल चले गए.”

aryan khan 1
20 अगस्त को शो का प्रिव्यू देखकर लोगों को उम्मीद बंध गई है कि शो बेहतरीन होगा. 


एक यूज़र ने प्रिव्यू की तारीफ़ के साथ YRF की बुराई भी कर डाली. लिखा,

“VFX और प्रोडक्शन क्वालिटी पूरे स्पाय यूनिवर्स से बेहतर है.”

aryan khan 2
सोशल मीडिया पर पब्लिक ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रिव्यू के VFX की तारीफ़ कर रही है.

एक यूज़र ने प्रिव्यू को सुपर क्रिंज बताया. लिखा,

“ईमानदारी से कहूं तो ये सुपरक्रिंज था. मगर शाहरुख का PR मानता है कि आर्यन सुपरस्टार मटीरियल है. और वो राजामौली से भी बेहतर है. आप लोग सिर्फ इसलिए एक इनकॉम्पीटेंट नेपो किड को सपोर्ट नहीं कर सकते क्योंकि आप SRK के PR से डरते हैं. या फिर इसके लिए आपको पैसे दिए गए हैं.”

aryan 3
कुछ लोग शो की तारीफ़ कर रहे हैं, तो कुछ इसे क्रिंज बता रहे हैं. 

शाहरुख खान के फैन पेज ने लिखा,

“बॉलीवुड सो रहा था. आर्यन खान ने अलार्म सेट कर दिया है. 18 सितंबर के बाद नेटफ्लिक्स फ्राइडे बॉक्स ऑफिस से बड़ा होगा.”

Aryan Khan 5
इंटरनेट पर लोग कयास लगा रहे हैं कि 18 सितंबर के बाद ये शो बॉक्स ऑफिस से ज्यादा कमाई करेगा. 

आर्यन खान ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत कर रहे हैं. मगर पिता की तरह एक्टिंग के बजाय उन्होंने डायरेक्शन का रास्ता चुना है. 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने वाली इस सीरीज़ में लक्ष्य और सहर बांबा लीड रोल में हैं. मगर बॉबी देओल, राघव जुयाल, मोना सिंह, आन्या सिंह, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा, विजयंत कोहली और मनीष चौधरी जैसे नामी एक्टर्स भी इसमें अहम किरदारों में नज़र आएंगे. सलमान खान और रणवीर सिंह शो में कैमियो कर रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि शाहरुख खान भी इसमें छोटे मगर ज़रूरी कैरेक्टर में रहेंगे. 

वीडियो: शाहरुख खान के बेटे आर्यन की सीरीज The Bads of Bollywood की क्या कहानी पता चली?

Advertisement