राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) जिले में 15 अगस्त की सुबह एक निर्माणाधीन सरकारी स्कूल का छज्जा गिरने से एक लड़की की मौत हो गई. और एक अन्य लड़की घायल हो गई. दोनों लड़कियां स्कूल कैंपस के पास बकरियां चरा रही थीं तभी छज्जा उनके ऊपर आ गिरा. उनमें से एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी को गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
उदयपुर में एक सरकारी स्कूल का छज्जा गिरा, एक बच्ची की मौत, एक घायल
Rajasthan के Udaipur में एक निर्माणाधीन सरकारी स्कूल का छज्जा गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई. और एक दूसरी बच्ची घायल हो गई. बच्ची की मौत की खबर के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर विरोध प्रदर्शन किया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना उदयपुर जिले के आदिवासी बहुल इलाके कोटरा के पाथर पाडी गांव में हुई. बच्ची की मौत की खबर के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी स्थिति को संभालने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए गांव वालों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कर रहा है जिसके चलते ये हादसा हुआ.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उदयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी भारती ने बताया,
इस इमारत का निर्माण समग्र शिक्षा अभियान के प्रभारी अधिकारियों द्वारा कराया जा रहा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दो लड़कियां स्कूल कैंपस के पास बकरियां चरा रही थीं. और उनके ऊपर निर्माणाधीण स्कूल का छज्जा गिर गया. इस हादसे में एक लड़की की मौत हो गई. और दूसरी घायल हो गई, जिसका इलाज चल रहा है. परिसर में कोई शैक्षणिक गतिविधि नहीं चल रही है. छात्र 100 मीटर दूर एक इमारत में पढ़ाई कर रहे हैं. और इस मामले में जांच जारी रही है.
बांसवाड़ा से लोकसभा सांसद और भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के संस्थापक राजकुमार रोत ने इस घटना पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,
हमारा देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है लेकिन आजाद भारत के भ्रष्ट तंत्र से निर्माणाधीन स्कूल के नीचे दबकर देश का भविष्य अपनी जान गवा रहा है.
उन्होंने आगे राजस्थान के आदिवासी मामलों के मंत्री (TAD) बाबूलाल खराडी को निशाने पर लिया है. रौत ने लिखा,
यह TAD मंत्री बाबूलाल खराडी का गृह विधानसभा क्षेत्र है. मंत्रीजी के नाक के नीचे चल रहे घटिया निर्माण ने आज एक मासूम की जान ले ली. क्या यही अमृत महोत्सव है.

ये भी पढ़ें - दिल्ली में भारी बारिश के बाद दीवार गिरी, पास ही बैठे 9 और 10 साल के दो बच्चों की मौत
राजस्थान के बूंदी में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ है. बूंदी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान छत गिरने से पांच छात्र घायल हो गए. स्कूल प्रशासन ने घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. ये घटनाएं झालावाड़ गांव के सरकारी स्कूल की इमारत गिरने की घटना के महज 20 दिन बाद हुई हैं. इस हादसे में सात बच्चों की मौत हुई थी. और 20 बच्चे घायल हो गए थे.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: राजस्थान के झालावाड़ में 8 छात्रों की मौत का जिम्मेदार कौन?