The Lallantop

बिना टोकन मेट्रो गेट कूदकर निकले लोग, अफसर देखते रहे! वीडियो का सच DMRC ने बताया

Delhi Metro Viral Video: CISF के अधिकारियों ने बताया कि रात के करीब 11 बजकर 22 मिनट पर स्टेशन पर दो ट्रेन एक साथ पहुंचीं. इस कारण से एग्जिट गेट पर काफी भीड़ लग गई. फिर क्या हुआ इस वीडियो में दिखा. लेकिन DMRC ने इस वीडियो की पूरी सच्चाई अब बताई है.

post-main-image
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट.
author-image
अरविंद ओझा

दिल्ली के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का एक वीडियो वायरल (Delhi Metro Viral Video) है. इस वीडियो में लोगों को बिना टिकट स्कैन किए गेट कूदकर बाहर निकलते देखा जा सकता है. DMRC ने इस वीडियो की पुष्टि की है. बताया गया है कि ये मामला 13 फरवरी की रात करीब 11 बजे का है. उस रात शब-ए-बारात थी. 

CISF के अधिकारियों ने बताया कि रात के करीब 11 बजकर 22 मिनट पर स्टेशन पर दो ट्रेन एक साथ पहुंचीं. इस कारण से एग्जिट गेट पर काफी भीड़ लग गई. और ठीक उसी समय गेट पर लगी मशीनों ने काम करना बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण स्टेशन कंट्रोलर ने लोगों को साइड के गेट से जाने की अनुमति दे दी थी.

इसके बाद कुछ लोग गेट से कूदकर भी निकल गए. गेट से निकलने के बाद लोगों ने शोर भी मचाया. हालांकि, कुछ ही समय में भीड़ चली गई. इस मामले में किसी ने कोई शिकायत नहीं की. अधिकारियों ने ये भी बताया कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है, उसके कुछ हिस्से एडिट किए गए हैं. उसमें मेट्रो की आवाज और बैकग्राउंड म्यूजिक को ‘वायरल टोन’ देने के लिए अलग से जोड़ा गया है.

पुलिस की मेट्रो विंग का कहना है कि अगर इस मामले में कोई शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई के बारे में सोचा जाएगा.

DMRC ने क्या कहा?

DMRC कॉर्पोरेट कॉम्यूनिकेशन के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा,

वायरल वीडियो में कुछ लोग ‘ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन’ (AFC) गेट को पार करके निकल रहे हैं. DMRC ये बताना चाहता है कि ये घटना जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के वायलेट लाइन पर हुई.

उन्होंने आगे कहा कि मौके पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी मौजूद थे. उन्होंने यात्रियों को समझाया और स्थिति कभी भी कंट्रोल के बाहर नहीं हुई. बहुत ज्यादा भीड़ के कारण AFC गेट पर कुछ पैसेंजर्स को थोड़ी दिक्कत जरूर हुई. उन्हें वहां कुछ देर के लिए इंतजार करना पड़ा. 

हालांकि, इस बयान के कुछ घंटे बाद DMRC ने 15 फरवरी की शाम को 7 बजकर 43 मिनट पर एक और अपडेट दिया. उन्होंने लिखा,

DMRC ने इस मामले पर जरूरी संज्ञान लिया है. क्योंकि ये कानून और व्यवस्था का उल्लंघन है. 

उन्होंने आगे लिखा कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो, ये सुनिश्चित करने के लिए जांच की जाएगी. इस मामले में FIR दर्ज कराने के लिए DMRC पहले से ही पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर रही है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी सरकार बनते ही दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा? इस रेट चार्ट की सच्चाई कुछ और निकली

अपडेट:- इस खबर के छपने के कुछ घंटे बाद दिल्ली पुलिस ने बताया कि शब-ए-बारात के दिन जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर भीड़ ने हुड़दंग किया था और नियमों का उल्लंघन किया था. CCTV के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है. और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. मामले की FIR दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है.  

वीडियो: पड़ताल: दिल्ली में बीजेपी के जीतते ही मेट्रो का किराया बढ़ा? सच्चाई ये है