The Lallantop

10 साल से अलग रह रही पत्नी को वापस लेने बिहार से दिल्ली आया था, हथौड़ा से हत्या कर फरार

घटना नेब सराय इलाके के देवली गांव में मौजूद बैंक कॉलोनी की है. मृतक महिला की पहचान किरण झा के रूप में हुई है. वो अपने बेटे दुर्गेश, बहू कोमल और तीन साल की पोती के साथ रहती थीं. उनकी बेटी शादीशुदा है और पास के ही इलाके में ही रहती है.

Advertisement
post-main-image
किरण झा(दाएं) की हत्या का आरोपी प्रमोद कुमार झा(बाएं) फरार है. (फोटो- आजतक)

दिल्ली के नेब सराय में सालों बाद लौटे पति ने पत्नी की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी. बताया गया है कि दोनों मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और बीते 10 सालों से अलग रह रहे थे. पति बिहार में ही रहता था, जबकि पत्नी अपने बेटे-बहू के साथ दिल्ली में रह रही थी. आरोपी कुछ दिनों पहले पत्नी को ‘वापस ले जाने के लिए’ दिल्ली पहुंचा था.

Advertisement

घटना नेब सराय इलाके के देवली गांव में मौजूद बैंक कॉलोनी की है. मृतक महिला की पहचान किरण झा के रूप में हुई है. वो अपने बेटे दुर्गेश, बहू कोमल और तीन साल की पोती के साथ रहती थीं. उनकी बेटी शादीशुदा है और पास के ही इलाके में ही रहती है.

किरण झा का पति और हत्या का आरोपी प्रमोद कुमार झा उर्फ पप्पू घटना के बाद से फरार है. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है. महिला के परिवार से मिली जानकारी में पता चला है कि किरण पति की ‘शराब की लत, बेरोजगारी और बुरे व्यवहार’ के कारण 10 साल से अलग रह रही थी. वो बिहार में रह रहा था और अचानक किरण से मिलने दिल्ली पहुंचा था.

Advertisement

आजतक से जुड़े आशुतोष कुमार की खबर के मुताबिक, मृतक की बहू कोमल ने बताया कि घर में वो और उनके सास-ससुर थे. 6 अगस्त की देर रात जब वो पानी पीने के लिए उठीं, तो उन्होंने देखा कि उनके सास-ससुर का कमरा खुला हुआ है और वहां खून फैला हुआ है. ये देख उन्होंने पड़ोसियों को इसके बारे में बताया. 

वहीं किरण के दामाद विनय ने बताया कि उसे साढ़े तीन-चार बजे के करीब घटना की सूचना मिली. उसने अपनी सास के घर पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी. विनय ने बताया कि उनके ससुर सास को बिहार गांव ले जाना चाहते थे. लेकिन सास गांव नहीं जाना चाहती थीं. पुलिस भी इन आरोपों की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, नेब सराय पुलिस स्टेशन में बुधवार, 6 अगस्त के तड़के करीब 4 बजे पीसीआर कॉल के जरिए मामले की सूचना मिली. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. वहां देखा कि महिला के सिर पर कई चोटें लगी थीं. पुलिस ने क्राइम सीन को सुरक्षित कर लिया है. एक फॉरेंसिक टीम इसकी जांच कर रही है.

Advertisement

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिसमें आरोपी प्रमोद कुमार झा को कपड़े बदलते और रात 12.50 बजे निकलते देखा गया है. पुलिस को शक है कि हत्या पूर्व नियोजित थी. आगे की जांच जारी है.

वीडियो: पटना एम्स की कर्मचारी के बच्चे कमरे में जिंदा जले, हत्या या हादसा?

Advertisement