The Lallantop

दिल्ली चुनाव: महरौली में AAP का खेल कांग्रेस से ज्यादा इस पुजारी ने बिगाड़ दिया

Delhi Election Results: Mehrauli से BJP नेता Gajendra Singh Yadav चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने AAP के उम्मीदवार Mahendra Chaudhary को केवल 1,782 वोटों से हराया है.

Advertisement
post-main-image
साउथ दिल्ली जिले के महरौली विधानसभा सीट का नतीजा सामने आ चुका है. (तस्वीर-सोशल मीडिया)

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में साउथ दिल्ली जिले की महरौली विधानसभा (Mehrauli) सीट का नतीजा सामने आ चुका है. यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता गजेंद्र सिंह यादव (Gajendra Singh Yadav) चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार महेंद्र चौधरी (Mahendra Chaudhary) को 1,782 वोटों से हरा दिया है. इस मामूली अंतर की एक बड़ी वजह बताए जा रहे हैं इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ने वाले बालयोगी बाबा बालकनाथ (Balayogi Baba Balaknath), जो तीसरे स्थान पर रहे.

Advertisement

ECI के मुताबिक BJP नेता गजेंद्र सिंह यादव को कुल 48 हजार 394 वोट मिले. वहीं, दूसरे नंबर पर रहे AAP उम्मीदवार महेंद्र चौधरी को 46 हजार 567 वोट मिले. दोनों के बीच जीत का अंतर 1,782 वोटों का रहा. वहीं तीसरे नंबर पर रहे बालयोगी बाबा बालकनाथ को 9,731 लोगों ने वोट दिया है. उन्हें कांग्रेस की पुष्पा सिंह से 393 ज्यादा वोट मिले हैं. पुष्पा 9338 मतों के साथ चौथे स्थान पर रहीं. यानी बीजेपी और AAP उम्मीदवारों के चुनावी मुकाबले को दिलचस्प बनाने का काम एक ऐसे व्यक्ति ने किया जिसका प्रचार अभियान के दौरान ज्यादा चर्चा में नहीं था.

34 साल के बालयोगी बाबा बालकनाथ धार्मिक पुजारी हैं. उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा है. बालयोगी बाबा बालकनाथ ने अपने नामांकन में बताया कि उनके पास कुल 39.1 लाख रुपये की संपत्ति है और वर्ष 2023-24 में उनकी सालाना आय 6.83 लाख रुपये रही. बालयोगी बाबा बालकनाथ ने 12वीं तक की पढ़ाई की है. उन्होंने दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से शिक्षा प्राप्त की है. उनके खिलाफ एक भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Delhi Election Results: करावल नगर से कपिल मिश्रा चुनाव जीते, AAP उम्मीदवार मनोज त्यागी को हराया

पिछले नतीजे
पिछले चुनावों की बात करें तो साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP नेता नरेश यादव ने महरौली से जीत दर्ज की थी. उन्होंने BJP की कुसुम खत्री को हराया था. उस चुनाव में नरेश को 62 हजार 417 वोट मिले थे, जबकि कुसुम खत्री को 44 हजार वोट मिले थे. वहीं 2015 के चुनाव में भी नरेश यादव जीते थे. इस बार दिल्ली विधानसभा की वोटिंग से वो BJP में शामिल हो गए थे.

वीडियो: दिल्ली चुनाव: महरौली-बदरपुर रोड पर स्थित एक कॉलोनी में फेक न्यूज़ पर वर्कशॉप

Advertisement

Advertisement