The Lallantop

बिल फाड़कर अमित शाह की तरफ फेंका, संविधान संशोधन विधेयक पर बेकाबू हुआ विपक्ष

लोकसभा में संविधान संशोधन विधेयक पेश होने के दौरान खूब बवाल मचा है. प्रस्ताव पेश कर रहे अमित शाह के ऊपर विपक्षी दलों के सांसदों ने कागज के टुकड़े फेंके.

Advertisement
post-main-image
अमित शाह पर विपक्षी दलों के सांसदों ने बिल फाड़कर फेंका (India Today)

लोकसभा में बुधवार 20 अगस्त को संविधान संशोधन विधेयक पेश होने के दौरान जमकर बवाल मचा. गृह मंत्री अमित शाह ने गंभीर आपराधिक आरोपों में लगातार 30 दिन तक जेल में रहने वाले मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्री को हटाने वाला बिल पेश किया तो विपक्षी दलों के सांसद उबल पड़े. सदन के भीतर जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी हुई.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अमित शाह जब प्रस्ताव पढ़ रहे थे तब विपक्षी दल के सांसदों ने विरोध के तौर पर बिल की कॉपी फाड़ दी. इतना ही नहीं, फाड़े गए कागज के टुकड़े अमित शाह की ओर उछाले गए. विपक्षी सांसदों ने कागज के गोले बनाकर भी गृह मंत्री की ओर फेंके.

इंडिया टुडे से जुड़ीं मौसमी सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिल को लेकर विपक्ष का गुस्सा चरम पर था. विपक्षी सांसद न सिर्फ सदन में नारेबाजी कर रहे थे बल्कि उन्होंने सत्ता पक्ष के सांसदों को घेर लिया. प्रस्ताव पेश कर रहे अमित शाह के माइक को मोड़ने की भी कोशिश की गई. ऐसे में सत्ता पक्ष के भी कई सांसद गृह मंत्री के बचाव के लिए आगे आ गए. रवनीत बिट्टू, कमलेश पासवान, किरेन रिजिजू ने आक्रामक विपक्षी सांसदों को रोकने की कोशिश की. इस दौरान विपक्षी सांसद वेल में आकर नारेबाजी करने लगे. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी शुरुआत टीएमसी के सांसदों ने की. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बिल के पेश होते ही नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद कांग्रेस के सांसदों ने उनको फॉलो किया. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बिल की कॉपी फाड़ दी.

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी बिल की कॉपी फाड़ी और अपने दल के सांसदों के साथ वेल में आकर विरोध करने लगे. हालांकि, इस दौरान भी अमित शाह अपना प्रस्ताव भाषण पढ़ते रहे. उनके ऊपर कागज के टुकड़े किसने उछाले, ये स्पष्ट नहीं है, लेकिन शाह के भाषण पढ़ने के दौरान उनके ऊपर बरसते कागज साफ देेखे जा सकते हैं.

विपक्षी दलों की ओर से विरोध और हंगामा बेकाबू होने के बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

Advertisement

वीडियो: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर पर जनसुनवाई के दौरान हमला, हमलावर के बारे में क्या पता चला?

Advertisement