दिल्ली के प्रेम नगर में रविवार, 23 नवंबर को एक छह साल के बच्चे को पड़ोसी के पिटबुल कुत्ते ने बुरी तरह काट लिया. बच्चा उस वक्त अपने घर के बाहर खेल रहा था. कुत्ते ने बच्चे पर इतना खौफनाक हमला किया कि उसके बाएं कान को पूरी तरह फाड़ दिया. बच्चे के शरीर पर 8 से 10 काटने के निशान भी हैं. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस ने पिटबुल कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली में पालतू पिटबुल ने 6 साल के बच्चे का कान उखाड़ दिया, ओनर से रोके नहीं रुका
पीड़ित बच्चे के दादा ने बताया कि कुत्ते का हमला इतना खतरनाक था कि उसके पोते के सिर के पिछले हिस्से पर 8 से 10 गहरे काटने के निशान पड़ गए और पूरा दाहिना कान फट कर अलग हो गया.


इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के वक्त बच्चा एक गेंद से खेल रहा था, जो कुत्ते के घर की ओर लुढ़क गई थी. तभी अचानक पिटबुल ने बच्चे पर हमला कर दिया. बच्चा चीखता-चिल्लाता भागा, लेकिन कुत्ते ने उसे जमीन पर दबोच लिया.
जब कुत्ते ने बच्चे को गिरा दिया, तो उसकी मालकिन और पास खड़े एक शख्स ने बड़ी मुश्किल से उसे कुत्ते से दूर खींचकर बचाया. लेकिन तब तक बच्चा बुरी तरह जख्मी हो चुका था. उसके दादा ने बताया कि कुत्ते का हमला इतना खतरनाक था कि उसके पोते के सिर के पिछले हिस्से पर 8 से 10 गहरे काटने के निशान पड़ गए और पूरा दाहिना कान फट कर अलग हो गया. उन्होंने बताया,
“उसके दांत टूट गए हैं, चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया है. शुक्र है कि वो होश में है और बोल पा रहा है. गली के दो लड़कों ने कुत्ते को खींचकर उसे छुड़ाया.”
उन्होंने ये भी कहा कि यही कुत्ता इलाके में इससे पहले चार अन्य बच्चों पर हमला कर चुका है. राय ने आरोप लगाया,
“हमने पुलिस में शिकायत की और सबकी सुरक्षा के लिए कुत्ते को हटाने की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.”
हमले के तुरंत बाद बच्चे को पहले रोहिणी के BSA हॉस्पिटल ले जाया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए सफदरजंग हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया.
घटना के बारे में एक चश्मदीद ने कहा,
“मैं अपनी दुकान पर बैठा था कि अचानक एक कुत्ता दौड़ता हुआ आया. कुत्ते ने बच्चे का चेहरा पकड़ लिया और बच्चा बुरी तरह दर्द से तड़पने लगा. पास में मौजूद एक दूसरे शख्स ने मेरी मदद की. हम दोनों ने मिलकर कुत्ते को खींचने की कोशिश की. मैंने कुत्ते के पैर पकड़े और आखिरकार उसने मुंह खोला.”
मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 291 (पशुओं के प्रति लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 125(बी) (दूसरों की जान और सुरक्षा को खतरे में डालने वाला लापरवाह या असावधान कार्य) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. कुत्ते के मालिक राजेश पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये पिटबुल कुत्ता करीब डेढ़ साल पहले राजेश पाल का बेटा घर लाया था, जो वर्तमान में किसी मामले में जेल में बंद है. पुलिस ने बच्चे के अस्पताल के डॉक्यूमेंट्स कब्जे में ले लिए हैं और आगे की जांच कर रही है.
पिछले साल एक लड़की पर हमला किया थाइस घटना के बाद पिछले साल का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसमें यही कुत्ता एक लड़की पर हमला करता दिख रहा है. 29 नवंबर, 2024 के वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़की एक महिला के साथ गली से निकल रही है. तभी ये पिटबुल उस पर हमला कर देता है. कुत्ते की मालकिन डंडा लिए दिखती है, लेकिन वो उसे कंट्रोल नहीं कर पाती है.
लड़की ने कुत्ते से बचने की कोशिश में आगे भागी. लेकिन कुत्ते ने उसका पीछा करना नहीं छोड़ा. उसने लड़की पर हमला कर उसे गिरा दिया. इसके बाद उसकी मालकिन ने उसे पकड़ा, और लड़की वहां से भाग निकली. वीडियो खत्म होते-होते कुत्ता फिर से उसी ओर भागता दिखता है, जहां लड़की भागी थी.
वीडियो: पिटबुल और रॉटवाइलर कुत्ते ने अब किसी को काटा तो मालिक की खैर नहीं

















.webp)


