The Lallantop

दिल्ली ब्लास्ट से पहले डॉ. उमर फोन की दुकान में क्या कर रहा था, CCTV में पता चल गया

CCTV फुटेज में उमर एक मोबाइल फोन की दुकान पर बैठा दिखाई दे रहा है.

Advertisement
post-main-image
लाल किला ब्लास्ट के मुख्य संदिग्ध डॉ उमर मोहम्मद का नया वीडियो सामने आया है. (फोटो- इंडिया टुडे)
author-image
अरविंद ओझा

दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट में आरोपी डॉ. उमर मोहम्मद का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उसकी अब तक की सबसे साफ तस्वीर दिखाई दे रही है. वीडियो फरीदाबाद की एक दुकान का है, जिसमें उमर एक बैग और दो मोबाइल संभाले नजर आ रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे को मिले इस फुटेज में उमर दुकान पर बैठा है. वो अपने दो मोबाइल फोन में से एक को दुकानदार को चार्ज करने के लिए दे रहा है. जबकि एक और फोन उसकी गोद में रखा हुआ है. इस दौरान उसके चेहरे पर काफी तनाव भी था.

Advertisement

अधिकारियों को शक है कि डॉ उमर ने 10 नवंबर को दिल्ली में एंट्री से पहले इन फोन्स को या तो फेंक दिया था या छिपा दिया था. क्योंकि लाल किले पर कार विस्फोट के समय उसके पास कोई मोबाइल डिवाइस नहीं था. अधिकारियों ने बताया कि डॉ. उमर ही हुंडई आई20 कार चला रहा था. जिसमें विस्फोट हुआ था. इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

विस्फोट के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उस वक्त रात भर छापेमारी की. डॉ उमर के परिवार के तीन सदस्यों समेत छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. विस्फोट स्थल से एकत्र किये गये डीएनए नमूनों के माध्यम से उसकी पहचान की पुष्टि हुई, जो उसकी मां से मेल खाते थे. बाद में ये भी पता चला कि डॉ उमर को दो साल पहले जम्मू-कश्मीर के मेडिकल कॉलेज से नौकरी से निकाला गया था. उस पर एक मरीज की मौत का जिम्मेदार होने का आरोप था.

ये भी पढ़ें- पठानकोट से एक सर्जन गिरफ्तार, लाल किला ब्लास्ट से क्या कनेक्शन?

Advertisement

सूत्रों के हवाले से बताया गया कि उमर ने आतंकी मॉड्यूल से जुड़े दो अन्य लोगों, डॉ अदील राथर और डॉ मुज़म्मिल गनैया के साथ मिलकर काम किया था. बाद में दोनों डॉक्टरों को भी गिरफ्तार किया गया. तीनों मिलकर कथित तौर पर एक आतंकी नेटवर्क चलाते थे. जिसमें 5-6 डॉक्टरों समेत 9-10 लोगों के जुड़े होने का शक है.

आरोप है कि इन लोगों ने अपने डॉक्टर के पेशे का दुरुपयोग करते हुए विस्फोटक डिवाइस बनाने के लिए कच्चा माल खरीदा. 9 नवंबर को छापेमारी में 2,900 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद होने के बाद उमर छिप गया था. जांच एजेंसियों को शक है कि वो हरियाणा के धौज गांव के पास छिपा था. उसने बातचीत के सभी डिजिटल मीडियम बंद कर दिए थे.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिल्ली ब्लास्ट की पूरी कहानी, अल फलाह यूनिवर्सिटी के कमरे में क्या हुआ?

Advertisement