तिब्बती बौद्ध धर्म के सर्वोच्च आध्यात्मिक नेता दलाई लामा (Dalai Lama) का हाल ही में 90वां जन्मदिन मनाया गया. इस बीच, उन्हें भारत रत्न देने की मांग की जा रही है. इन मांग करने वालों में ‘तिब्बत पर भारतीय सांसदों का एक सर्वदलीय फोरम’ (All-Party Forum Of Indian MPs On Tibet) भी शामिल है.
'भारत रत्न' के लिए दलाई लामा का नाम आगे, 80 सांसदों ने जताया समर्थन
Dalai Lama Bharat Ratna: फोरम ने दावा किया है कि उसने इसे लेकर एक ज्ञापन पर लगभग 80 सांसदों के साइन हासिल कर लिये हैं. जिसे वो आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को सौंप सकता है.

फोरम ने दावा किया है कि उसने इसे लेकर एक ज्ञापन पर लगभग 80 सांसदों के साइन हासिल कर लिये हैं. जिसे वो आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को सौंप सकता है. राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार पहले इस फोरम के संयोजक थे. दिसंबर 2021 से वो इस फोरम के प्रमुख सदस्य रहे हैं. इकॉनोमिक टाइम्स (ET) से बात करते हुए सुजीत कुमार ने कहा,
हमने ज्ञापन पर 80 से ज़्यादा सांसदों के साइन हासिल कर लिए हैं. जैसे ही फोरम 100 सांसदों के साइन इकट्ठा कर लेगा. वैसे ही हम ये ज्ञापन आगे बढ़ाएंगे. ज्ञापन पर साइन करने वालों में विपक्षी दलों के सांसद भी शामिल हैं.
दलाई लामा ने अपने उत्तराधिकार के बारे में हाल ही में अपनी बात रखी थी. सुजीत कुमार ने इसका समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि फोरम का मानना है कि उत्तराधिकारी की नियुक्ति में चीन की कोई भूमिका नहीं है. सुजीत कुमार ने कहा कि फोरम ने संसद समेत कई मंचों पर तिब्बत से जुड़े मुद्दों को उठाने की बात कही है.
बता दें, सुजीत कुमार हाल ही में बीजू जनता दल (BJD) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए हैं. सुजीत कुमार दो अन्य सांसदों के साथ पिछले महीने टोक्यो में 'तिब्बत पर विश्व सांसदों के सम्मेलन' में शामिल हुए थे. ये सांसद हैं- BJP की पार्टी के सहयोगी और अरुणाचल प्रदेश के सांसद तापिर गाओ और समाजवादी पार्टी के एक अन्य सांसद.
ये भी पढ़ें- अगले दलाई लामा पर भारत का बयान आ गया, चीन आगबबूला होने वाला है
इसके अलावा, BJP सांसद भर्तृहरि महताब इस फोरम के संयोजक हैं. हाल के दिनों में उन्होंने कई बार निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात भी की है. बताते चलें, इस फोरम के छह सांसदों ने दिसंबर 2021 में ऐसी ही एक बैठक में भाग लिया था. तब चीनी दूतावास ने सांसदों को एक पत्र लिखकर उन्हें तिब्बती लोगों को समर्थन देने से परहेज करने को कहा था.
रविवार, 6 जुलाई को धर्मशाला में दलाई लामा के 90वें जन्मदिन पर समारोह का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह और किरेन रिजिजू भी शामिल हुए थे. इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और राज्य से BJP सांसद गाओ भी समारोह में शामिल हुए.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: अगला दलाई लामा कौन? किस चिट्ठी पर भड़का चीन?