The Lallantop

देश में कोरोना के 378 नए केस, केरल में एक्टिव केस 2000 के पार

Covid Update in India: बीते 24 घंटों में सबसे ज़्यादा केस 144 केस भी केरल से ही सामने आए हैं. राज्य में तीन लोगों की भी जान गई है. पिछले 9 दिनों में 3423 नए केस सामने आए हैं. 58 लोगों ने जान गंवाई है.

Advertisement
post-main-image
डॉक्टरों ने कहा कि घबराने की बात नहीं. (फोटो- पीटीआई)

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना (Covid Cases Update) के 378 नए मामले सामने आए हैं. कुल एक्टिव केसों (Active Cases In India) की संख्या 6133 हो गई है. कोविड पॉज़िटिव मरीज़ों के जान गंवाने की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. बीते 24 घंटों में 6 कोविड पॉज़िटिव मरीजों की जान (Covid Death Update) गई है. अब तक कुल 65 कोविड पॉज़िटिव मरीज़ जान गंवा चुके हैं. अब तक केरल से सबसे ज़्यादा 1950 केस सामने आ चुके हैं.

Advertisement

सरकारी आकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में सबसे ज़्यादा केस 144 केस भी केरल से ही सामने आए हैं. राज्य में तीन लोगों की भी जान गई है. जान गंवाने वालों में एक 92 के साल बुज़ुर्ग, 64 साल और 51 साल पुरुष शामिल हैं. तीनों को कोविड के अलावा अन्य बीमारियों भी थीं.

वहीं, केरल के बाद सबसे ज़्यादा 105 केस गुजरात से सामने आए. यहां भी कुल 822 केस सामने आ चुके हैं. नए 71 केस पश्चिम बंगाल से भी सामने आए हैं. यहां से कुल 693 केस सामने आ चुके हैं. कर्नाटक में दो और तमिलनाडु में एक शख़्स की जान गई है. राजधानी दिल्ली में 21 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसी के साथ यहां कुल एक्टिव केसों की संख्या 686 है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस में लगातार बदलाव क्यों आ रहा? डॉक्टर ने समझा दिया

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 9 दिनों में 3423 नए केस सामने आए हैं. 58 लोगों ने जान गंवाई हैं. 30 मई तक देश में 2710 एक्टिव केस थे. सिर्फ 7 मौत हुई थी. देश में हर दिन कोविड के करीब 400 नए केस सामने आ रहे हैं. रोज़ाना क़रीब 5-6 मरीज़ों की जान जा रही है. 

डॉक्टरों का मानना है कि कोविड-19 के नए मामले हल्के हैं. ऐसे मामलों का घरों पर ही इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह के हल्के लक्षण समय-समय पर आते रहेंगे. इस दौरान घबराने की ज़रूरत नहीं है.

Advertisement

इसके पहले 5 जून को देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गई, जिससे ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, आइसोलेशन बेड और जरूरी दवाओं की पूर्ति सुनिश्चित की जा सके. वहीं, 2 और 3 जून को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में तकनीकी समीक्षा बैठकें हुईं. इनमें राज्य व आपदा प्रबंधन एजेंसियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की गई.

वीडियो: Bengaluru Stampede: क्या बच सकती थीं 11 जानें? DCP की चिट्ठी ने खोले राज

Advertisement