The Lallantop

कोरोना के मामले 5 हजार के करीब, बीते 24 घंटे में सात लोगों ने जान गंवाई

Covid Case Update: सबसे ज़्यादा 1487 एक्टिव केस केरल में हैं. यहां बीते 24 घंटों में 114 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, बंगाल और गुजरात में भी 500 से ज़्यादा एक्टिव केस हैं.

Advertisement
post-main-image
एक्टिव केस पांच हज़ार के क़रीब पहुंचने वाले हैं. (फोटो- पीटीआई)

देश में कोरोना (Corona New Cases Update) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पूरे देश में कोविड-19 (Covid-19) मामलों की संख्या बढ़कर 4,866 हो गई है. पूरे देश में बीते 24 घंटों में 564 नए केस सामने आए हैं. कोरोना की वजह से सात लोग जान (Covid Death Update) गंवा चुके हैं. दिल्ली में 105 नए केस सामने आए हैं. 3955 ठीक भी हो चुके हैं.

Advertisement

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कुल 562 एक्टिव कोविड केस हैं. बीते 24 घंटों में यहां दो मरीज़ों को जान गई है. इनमें एक पांच महीने की बच्ची और एक 87 साल के बुज़ुर्ग शामिल है. बच्ची को सांस संबंधी दिक्कत के साथ निमोनिया भी था. वहीं, 87 वर्षीय बुज़ुर्ग को हार्ट, किडनी समेत अन्य दिक्कतें भी थीं.

कर्नाटक में एक 65 वर्षीय शख़्स की मौत हुई है. उसे बीपी की दिक्कत थी और बीते चार महीने से उनकी कीमोथेरेपी चल रही थी. इसके अलावा, 42 वर्षीय शख़्स की भी कोविड पॉज़िटिव मरीज़ की भी जान गई है. महाराष्ट्र में जान गंवाने वालों में 73 साल के दो बुज़ुर्ग और एक 79 साल की महिला शामिल है. तीनों ही कोविड पॉज़िटिव थे लेकिन उन्हें अन्य बीमारियां भी थीं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कोविड-19 के लक्षण कुछ में हल्के तो कुछ में गंभीर क्यों होते हैं?

अन्य राज्यों की बात करें तो सबसे ज़्यादा 1487 एक्टिव केस केरल में हैं. यहां बीते 24 घंटों में 114 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, बंगाल और गुजरात में भी 500 से ज़्यादा एक्टिव केस हैं.

सबसे कम संख्या वाले केस वाले राज्यों की बात करें इनमें अरुणाचल प्रदेश, असम, चंडीगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, J&K, झारखंड, मिज़ोरम, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तराखंड शामिल हैं. इन राज्यों में कोरोना के मामले 10 से नीचे हैं. इन राज्यों में बीते 24 घंटों में कोविड की वजह से किसी की मौत की भी पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की पूर्व चीफ साइंटिस्ट और एमएस स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन की अध्यक्ष सौम्या स्वामीनाथन ने भी कोविड के नए मामलों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों में लोगों ने जो इम्यूनिटी हासिल की है. उसके कारण कोविड-19 से डरने का कोई ज़रूरत नहीं है.

वीडियो: बेंगलुरू की भगदड़ पर क्या बोले कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया?

Advertisement