The Lallantop

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में नए सबूत सामने आए! कांग्रेस सांसद का दावा

Ahmedabad Plane Crash: कार्ति चिदंबरम ने कहा कि जरूरी है कि मंत्रालय और संबंधित अधिकारी मिली हुई जानकारी की जांच करें. जरूरत के हिसाब से आगे की जांच या समीक्षा करें, और सबूतों पर आधारित जवाब रिकॉर्ड पर रखें.

Advertisement
post-main-image
कार्ति चिदंबरम ने घटना पर नई जानकारी मिलने का किया दावा. (Photo: PTI)

कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश होने के मामले में नई जानकारी सामने आने का दावा किया है. उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू को पत्र लिखते हुए इस पर जांच की मांग की है. उन्होंने दावा किया है कि उनके ऑफिस के साथ घटना से जुड़े कुछ नए इनपुट शेयर किए गए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

उन्होंने राम मोहन नायडू को लिखे पत्र में पूछा है कि क्या नई जानकारी के आधार पर जांच शुरू की गई है. कार्ति चिदंबरम ने 5 जनवरी को लिखे पत्र में कहा,

मैं एयर इंडिया 171 क्रैश की जांच की मौजूदा स्थिति के बारे में स्पष्टीकरण चाहता हूं, जिसमें 260 लोगों की जान चली गई थी. मुझे बताया गया है कि शुरुआती नतीजों के बाद कुछ और जानकारी और ज़रूरी इनपुट सामने आए हैं. यह जानकारी मेरे ऑफिस के साथ औपचारिक रूप से शेयर की गई है और इसे आगे की कार्रवाई के लिए मंत्रालय को भेजा जा रहा है. घटना की गंभीरता और इसमें हुए नुकसान को देखते हुए, यह ज़रूरी है कि मंत्रालय और संबंधित अधिकारी मिली हुई जानकारी की जांच करें, ज़रूरत के हिसाब से आगे की जांच या समीक्षा करें, और सबूतों पर आधारित जवाब रिकॉर्ड पर रखें.

Advertisement
Image
कार्ति चिदंबरम ने नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र. (Photo: X)

उन्होंने मंत्रालय से पूछा कि इस संबंध में कृपया बताएं:

  • क्या कोई और जांच, समीक्षा, या फिर से मूल्यांकन शुरू किया गया है.
  • क्या कोई अतिरिक्त समितियां, विशेषज्ञ समूह, या निगरानी तंत्र बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- झारखंड में बड़ा हादसा टला! टूटते पुल से राजधानी निकली, मेमू रोक दी गई, सैकड़ों यात्री बचे!

अंत में कार्ति चिदंबरम ने कहा कि मैं अनुरोध करता हूं कि पारदर्शिता, जवाबदेही और जनता के भरोसे के लिए, जांच के नतीजों के साथ एक पूरी और अपडेटेड स्टेटस रिपोर्ट रिकॉर्ड पर रखी जाए. मालूम हो कि 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान AI171 टेकऑफ के कुछ ही पलों बाद क्रैश हो गया था. हादसे में 260 लोगों की जान चली गई थी.

Advertisement

वीडियो: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मृतकों के परिजनों को गलत शव मिले?

Advertisement