The Lallantop

मंच पर बैठे थे राहुल गांधी और खरगे, कानपुर के इस कांग्रेस नेता ने कर डाली जिलाध्यक्ष की शिकायत

Congress News: आलोक मिश्रा ने कहा कि पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को महानगर अध्यक्ष का पद दिया है, जिसका एक बेटा BJP में और दूसरा समाजवादी पार्टी में है. दिलचस्प बात ये है कि इस दौरान मंच पर पार्टी हाईकमान के नेता मौजूद थे.

Advertisement
post-main-image
आलोक मिश्रा कानपुर लोकसभा क्षेत्र से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं. (तस्वीर: सोशल मीडिया)

गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन (AICC Meeting) संपन्न हुआ. 9 अप्रैल को इसका आखिरी दिन था. इसी रोज कानपुर के एक कांग्रेस नेता ने मंच से ऐसा कुछ कहा कि उनकी पार्टी में आंतरिक कलह के संकेत मिले. आलोक मिश्रा कानपुर लोकसभा क्षेत्र से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं. उन्होंने खुले मंच से मौजूदा महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को महानगर अध्यक्ष का पद दिया है, जिसका एक बेटा भाजपा में और दूसरा समाजवादी पार्टी में है.

Advertisement
"BJP से बाद में लड़ते हैं, पहले आपस में…"

दिलचस्प बात ये है कि इस दौरान मंच पर पार्टी हाईकमान के नेता मौजूद थे. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी भी शामिल थे. आलोक मिश्रा ने इस दौरान खरगे और राहुल गांधी का नाम लेकर उन्हें संबोधित किया. उन्होंने कहा,

जो कार्यकर्ता 1982 से पार्टी में हैं, वो कांग्रेस की दुहाई देता है. आपसे आह्वान करता है कि हमलोग भाजपा से बाद में लड़ते हैं. हम कांग्रेसी पहले आपस में लड़ते हैं. एक बार ये तय हो जाए कि ऊपर से जो फैसला आएगा, उसे स्वीकार करेंगे. आपस में नहीं लड़ेंगे. तब तक आपस में नहीं लड़ेंगे जब तक कांग्रेस की सरकार नहीं बन जाती. राहुल जी और खरगे जी, आप भाजपा को हटाना चाहते हैं और कांग्रेस के अंदर जो भाजपा के लोग हैं, उन्हें हटाना चाहते हैं. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि अगर कोई शहर अध्यक्ष है, जिसका एक लड़का समाजवादी पार्टी में हो और एक लड़का भाजपा में हो… क्या वो शहर अध्यक्ष होने लायक है?

Advertisement

ये भी पढ़ें: कांग्रेस को एक साल में 281 करोड़ रुपये का चंदा, पता है BJP को कितना मिला?

मिश्रा ने आगे कहा कि अगर खड़गे और राहुल गांधी कह दें कि ऐसे व्यक्ति को पद मिलना चाहिए, तो वो भी इस बात को स्वीकार कर लेंगे. साथ ही उन्होंने हाईकमान से एक और आग्रह किया. उन्होंने कहा कि शहर या जिला अध्यक्ष चुनाव लड़ने के लिए आवेदन ना करें. वो सिर्फ पार्टी का काम करें. नहीं तो हर शहर और जिले का अध्यक्ष खुद ही अपनी उम्मीदवारी पेश कर देगा.

वीडियो: वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर बोला हमला, क्या बताया?

Advertisement

Advertisement