The Lallantop

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने पुलिस अफसर पर 'हाथ उठाया', रैली में बीजेपी कार्यकर्ताओं के हंगामे से नाराज थे

Karnataka: केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए कांग्रेस ने एक रैली आयोजित की थी. इसी रैली में अचानक BJP कार्यकर्ता पहुंच गए और उन्होंने जमकर हंगामा काटा. बस इसी बात पर CM Siddaramaiah खफा हो गए और पुलिस अधिकारी की तरफ थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठा दिया.

Advertisement
post-main-image
विपक्ष ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है (फोटो- 'X')

कर्नाटक के बेलगावी में भाषण देते वक्त मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) ने एक सीनियर पुलिस अधिकारी की तरफ हाथ उठा दिया. उन्होंने इस तरह हाथ उठाया, मानो वे पुलिस अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले हों. इस घटना के बाद विपक्ष ने उनकी जमकर आलोचना की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. 

Advertisement

दरअसल, केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर विरोध जताने के लिए कांग्रेस ने एक रैली आयोजित की थी. इसी रैली में अचानक BJP कार्यकर्ता पहुंच गए और उन्होंने जमकर हंगामा काटा. बस इसी बात पर CM सिद्धारमैया खफा हो गए और पुलिस अधिकारी की तरफ थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठा दिया. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस रैली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और अन्य वरिष्ठ मंत्री भी शामिल हुए थे. तभी BJP कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए. उन्होंने काले झंडे लहराए और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के लिए हाथापाई की, लेकिन सिद्धारमैया इस व्यवधान से नाराज़ दिखे. उन्होंने एडिशनल एसपी नारायण भरमनी को मंच पर बुलाया.

Advertisement

वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, "अरे, इधर आओ," और फिर पूछते हैं- "एसपी कौन है? तुम क्या कर रहे हो?" इसके बाद सिद्धारमैया को ASP की ओर बढ़ते हुए दिखाया गया है. उनका हाथ इस तरह उठा हुआ है मानो वे उन्हें थप्पड़ मारने वाले हों. लेकिन पुलिस अधिकारी पीछे हट जाते हैं. 

ये भी पढ़ें: 'अभी पाकिस्तान से युद्ध की जरूरत नहीं... ' कर्नाटक के CM की इस बात पर BJP नेता भड़क गए

Advertisement
कर्नाटक BJP ने की आलोचना

BJP के राज्य प्रमुख BY विजयेंद्र ने मुख्यमंत्री के इस व्यवहार की निंदा की और एक सरकारी अधिकारी को धमकाने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. ‘X’ पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा,

जब एक सीनियर पुलिस अधिकारी खुद को असहाय पाता है और राज्य के सबसे बड़े निर्वाचित अधिकारी (मुख्यमंत्री) उन्हें पब्लिक में धमकाते हैं, तो किसी को यह पूछना चाहिए. ऐसे में आम नागरिक किस सुरक्षा और न्याय की उम्मीद कर सकता है? मुख्यमंत्री का आचरण अक्षम्य है और उन्हें उसी कानूनी जांच और परिणामों के अधीन किया जाना चाहिए जो किसी भी सामान्य नागरिक को भुगतना पड़ता है, खासकर एक सरकारी अधिकारी को धमकाने के लिए.

वहीं, कर्नाटक BJP ने भी इस घटना का वीडियो ‘X’ पर शेयर किया है और CM सिद्धारमैया की आलोचना की है.

वीडियो: यूपी पुलिसवाले ने थप्पड़ क्यों बरसाए? पूरी कहानी सुन दिमाग हिल जाएगा!

Advertisement