छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. यहां पुलिस ने ‘पार्सल बम’ (Parcel Bomb) से हत्या करने की साजिश का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, प्रेमिका की शादी से नाराज एक शख्स ने उसकी ससुराल में ‘पार्सल बम’ भिजवा दिया. हालांकि, तकनीकी दिक्कतों की वजह से बम नहीं फटा और एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
गर्लफ्रेंड की शादी हो गई तो उसके ससुराल वालों को मारने के लिए भेजा 'पार्सल बम', फिर...
Chhattisgarh: प्रेमिका की शादी से नाराज विनय ने उसके पति समेत ससुराल वालों की हत्या का प्लान बनाया. इसके लिए आरोपी ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से बम बनाने का तरीका सीखा. पार्सल बम भी भिजवा दिया.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, SP लक्ष्य विनोद शर्मा ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी की पहचान विनय (20) के तौर पर हुई है. जो जिले के कुसमी गांव का रहने वाला है. आरोपी ने दावा किया कि इसी गांव में रहने वाली एक लड़की के साथ उसका अफेयर चल रहा था. करीब 40 दिन पहले उसकी शादी हो गई और वो अपनी ससुराल मानपुर चली गई, जो गंडई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
युवती की शादी से नाराज विनय ने उसके पति समेत ससुराल वालों की हत्या का प्लान बनाया. SP लक्ष्य विनोद ने बताया कि आरोपी ने इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से बम बनाने का तरीका सीखा. उसने होम थिएटर में लगभग 2 किलो का इम्प्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाकर उसके डेटोनेटर को प्लग से जोड़ दिया. ताकि जैसे ही होम थिएटर चालू करने की कोशिश की जाए, वैसे ही करंट सप्लाई मिलते ही बम फट जाए.
ये भी पढ़ें: कॉलेज लेक्चरर ने पार्सल बम से की थी दो हत्याएं, खुद के ही लेटर ने दिलाई उम्रकैद की सजा
प्लान के मुताबिक, आरोपी और उसके सहयोगियों ने इस होम थिएटर पर फर्जी इंडिया पोस्ट का लोगो लगाया और इसे युवती की ससुराल के पते पर भिजवा दिया. घरवालों ने होम थिएटर चालू किया. हालांकि, तकनीकी दिक्कतों की वजह से बम नहीं फटा.
होम थिएटर खोलकर देखा गया तो ससुराल वाले हैरान रह गए. पति की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पहले बम डिफ्यूज किया और उसके बाद कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए मामले में शामिल सात आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद पूरा मामला सामने आया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वीडियो: राजस्थान के अलवर में पत्नी पर आरोप, प्रेमी के साथ मिलकर पति को बच्चे के सामने मार डाला