The Lallantop

कार से जंगल सफारी का मज़ा ले रहा था बच्चा, तेंदुए ने झपट्टा मार दिया, वीडियो डरा देगा

घटना बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क की है. एक परिवार बोलेरो कार में बैठकर लेपर्ड सफारी का आनंद ले रहा था. तभी एक तेंदुआ उस पर हमला कर दिया.

Advertisement
post-main-image
तेंदुए ने 12 साल के लड़के पर हमला कर दिया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

जंगल सफारी का नाम सुनते ही आंखों के सामने रोमांच की तस्वीर खिंच जाती है. हरी-भरी वादियों और खुले में घूमते जंगली जानवरों को देखकर मन को अच्छा लगता है. परिवारों के साथ बच्चे भी रोमांच से भर जाते हैं. पर सोचिए, यही सफर अचानक खौफनाक मंजर में बदल जाए तो? कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क (Bannerghatta Biological Park) में ठीक ऐसा ही हुआ. यहां एक परिवार अपने 12 साल के बेटे के साथ सफारी का मजा ले रहे थे. अचानक झाड़ियों के बीच से तेंदुआ निकला और गाड़ी पर टूट पड़ा. हालांकि कार ड्राइवर ने समय रहते कार को आगे बढ़ा लिया. लेकिन इस हादसे में लड़का बाल-बाल बच गया. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े नागार्जुन द्वारकानाथ की रिपोर्ट के मुताबिक घटना बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क की है. एक परिवार बोलेरो कार में बैठकर लेपर्ड सफारी का आनंद ले रहा था. तभी अचानक 12 साल का लड़का खिड़की से बाहर झांककर तेंदुए को देखने लगा. उसी दौरान झाड़ियों से एक तेंदुआ निकला. वह तेजी से गाड़ी के पीछे से दौड़ता हुआ आया. और अचानक खिड़की पर पंजा मारते हुए बच्चे पर झपट पड़ा. इस घटना में बच्चे का हाथ बुरी तरह घायल हो गया. बोलेरो ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी आगे बढ़ा दी. इसके बाद भी तेंदुआ जीप का पीछा करता रहा.

पीछे चल रही दूसरी गाड़ी में बैठे पर्यटकों ने इस घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. करीब 27 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक हमले में घायल लड़के को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज किया गया. उपचार के बाद बच्चे को छुट्टी दे दी गई. वीडियो देखकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने परिवार की लापरवाही पर सवाल उठाए. तो किसी ने पार्क मैनेजमेंट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है. 

Advertisement

वीडियो: मीटिंग का हवाला देकर 14 साल के बच्चे को घर से जंगल ले गए, फिर हत्या कर शव के टुकड़े कर दिए

Advertisement
Advertisement