The Lallantop

छत्तीसगढ़ में 25 लाख की इनामी महिला नक्सली रेणुका का एनकाउंटर, भारी गोला-बारूद बरामद

31 मार्च की सुबह 9 बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. कई घंटों तक चली गोलीबारी के बाद महिला नक्सली रेणुका उर्फ बानू मारी गई. बताया गया कि उस पर सुरक्षाबलों ने 25 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था.

Advertisement
post-main-image
सुरक्षाबलों ने 25 लाख के इनामी महिला नक्सली रेणुका उर्फ बानू का एनकाउंटर कर दिया है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने 25 लाख की इनामी महिला नक्सली रेणुका उर्फ बानू का एनकाउंटर कर दिया है. रेणुका नक्सली संगठन ‘दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर्स’ (DKSZCM) की सदस्य थी. घटनास्थल से भारी गोला-बारूद बरामद किया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े जितेंद्र बहादुर सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार, 31 मार्च की सुबह 9 बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. कई घंटों तक चली गोलीबारी के बाद महिला नक्सली रेणुका उर्फ बानू मारी गई. बताया गया कि उस पर सुरक्षाबलों ने 25 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक इस अभियान का नेतृत्व डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) की एक टीम ने किया. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ पुलिस, भैरमगढ़ पुलिस स्टेशन कर्नाटक और तेलंगाना की पुलिस ने भी ऑपरेशन में सहयोग दिया.

मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने मौके से बानू का शव बरामद किया है. इसमें एक इंसास राइफल, अन्य हथियार, गोला-बारूद और अन्य चीजें शामिल हैं. रेणुका उर्फ बानू वारंगल (कडवेंडी) की रहने वाली थी.

Advertisement
50 नक्सलियों ने किया था आत्मसमर्पण

इससे पहले 30 मार्च को 50 नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था. तब गृह मंत्री अमित शाह ने X पर नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर बधाई दी. उन्होंने लिखा,

"बहुत हर्ष का विषय है कि बीजापुर (छत्तीसगढ़) में 50 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया. हिंसा और हथियार छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल होने वालों का मैं स्वागत करता हूँ. मोदी जी की नीति स्पष्ट है कि जो भी नक्सली हथियार छोड़कर विकास का मार्ग अपनाएंगे, उनका पुनर्वास कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा. बाकी लोगों से भी मैं पुनः अपील करता हूं कि वे हथियार त्यागकर मुख्यधारा में आएं. 31 मार्च, 2026 के बाद देश में नक्सलवाद केवल इतिहास बनकर रह जाएगा, यह हमारा संकल्प है."

इससे पहले बीती 25 मार्च को 25 लाख के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली को मार गिराया गया था. सुधीर भी DKSZCM से जुड़ा था और तेलंगाना का रहने वाला था. घटनास्थल से दो अन्य पुरुष नक्सलियों के शव भी बरामद किए गए थे.

Advertisement

वीडियो: छत्तीसगढ़ में 30 नक्सली एनकाउंटर में ढेर, गृह मंत्री अमित शाह ने क्या बताया

Advertisement