छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक कमरे में दो लोगों की लाश मिली. दोनों पति-पत्नी थे. ऐसा आरोप है कि पति ने पहले पत्नी को गला घोट कर मार डाला. फिर अपनी भी जान दे दी. उसे पत्नी के किसी और से संबंध होने का शक था. सरकंडा पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
शक में पति ने पत्नी की हत्या की, फिर लिपस्टिक से लिखा 'I Love You', एक नाम और मोबाइल नंबर
पड़ोसियों ने बताया कि राज को लगता था शिवानी का किसी और शख्स से संबंध है. इसे लेकर दोनों में अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. आए दिन बात मारपीट तक पहुंच जाती थी. वहीं दोनों के रिश्तेदारों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से राज का व्यवहार काफी अजीब हो गया था.
.webp?width=360)

घटना बिलासपुर में बने एक भूकंप अटल आवास में हुई. पुलिस को यहां एक कमरे में राज और शिवानी नाम के दंपती के शव मिले हैं. दोनों ने 10 साल पहले लव मैरिज की थी. उनके 3 बच्चे भी हैं. इंडिया टुडे से जुड़े मनीष शरण की रिपोर्ट के मुताबिक, पड़ोसियों और रिश्तेदारों का आरोप है कि मृतक राज अपनी पत्नी शिवानी पर शक करता था. उसे बार-बार जान से मारने की धमकी देता था. बांधकर मारता भी था. वो शिवानी के तकिए के नीचे धारदार चीजें रख देता था.
पड़ोसियों ने बताया कि राज को लगता था शिवानी का किसी और शख्स से संबंध है. इसे लेकर दोनों में अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. आए दिन बात मारपीट तक पहुंच जाती थी. वहीं दोनों के रिश्तेदारों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से राज का व्यवहार काफी अजीब हो गया था.
सरकंडा पुलिस पड़ोसियों से मिली सूचना पर भूकंप अटल आवास पहुंची थी. यहां उसने कमरे से राज और शिवानी की लाशें बरामद कीं. रिपोर्ट के मुताबिक महिला का शव बेड पर था. वहीं राज का शव देखकर आशंका जताई गई कि उसने आत्महत्या की है. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं.
पुलिस को कमरे की दीवार पर लिपस्टिक से लिखा एक नोट भी मिला. इसमें कथित तौर पर शिवानी के प्रेमी राजेश विश्वास का नाम और मोबाइल नंबर मिला.
थाना प्रभारी सरकंडा पुलिस प्रदीप आर्य के मुताबिक,
'हमें सूचना मिली कि भूकंप अटल आवास के एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगा ली गई है. और उसकी पत्नी मृत अवस्था में बेड पर पड़ी हुई है. प्रथम दृष्टया देखने पर ऐसा लगा कि मृतक महिला के गले पर कुछ निशान है. वहीं, मृतक राज ने दीवार पर लिपस्टिक से एक नोट लिखा था.'
पुलिस ने बताया कि दीवार पर लिखे नंबर वाले व्यक्ति से संपर्क किया गया. उसने बताया कि वह कोलकाता का रहने वाला है. लेकिन कभी बिलासपुर नहीं आया है. हालांकि उसने शिवानी से एक-दो बार बात करने की बात कबूली है.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वीडियो: राजधानी: राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह में किसे बुलाया गया और किसे नहीं?











.webp)



.webp)

.webp)




.webp)