उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक शादी के दौरान बारातियों के लिए खाना कम पड़ गया (Marriage Cancelled Over Food). इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बारात बिना निकाह के ही वापस लौट गई. वहीं लड़की पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर दहेज वापस दिलवाने की मांग की. फिर क्या हुआ आइए जानते हैं.
यूपी: शादी में कम पड़ गया खाना, लड़के वाले ऐसे नाराज हुए, पूरी बारात वापस लौटा ले गए
उत्तर प्रदेश के Chandauli में शादी के दौरान खाने को लेकर विवाद इस कदर बढ़ा कि बारात बिना शादी के ही वापस लौट गई. इसके बाद लड़की पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर दहेज वापस दिलवाने की मांग की. फिर पुलिस ने क्या किया? कैसे सुलझा मामला?
.webp?width=360)
आजतक से जुडे उदय गुप्ता की खबर के मुताबिक मामला चंदौली के मुगलसराय थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव का है. यहीं के मोहम्मद हनीफ की बेटी की शादी मेहताब नाम के युवक से होनी थी. रविवार, 22 दिसंबर के दिन बारात दोपहर में लड़की के घर पहुंची. मेहमानों का स्वागत हुआ. लेकिन इसी दौरान लड़के वाले पक्ष ने आरोप लगाया कि खाना पर्याप्त नहीं है. इसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि बाराती बिना निकाह किए लौट गए. बाद में, लड़के के परिजनों ने उसकी शादी अपने एक रिश्तेदार की लड़की से करा दी. वहीं लड़की पक्ष के लोगों ने इस बात की शिकायत पुलिस में करा दी.
लड़की पक्ष का आरोपलड़की के परिजनों का कहना है कि उन्होंने 200 बारातियों का स्वागत अपनी क्षमता के अनुसार किया और दहेज में 1 लाख 60 हजार रुपये भी दिए थे. इसके बाद भी लड़के वालों ने खाना कम होने का बहाना बनाकर शादी तोड़ दी.
लड़की पक्ष ने मामले की शिकायत चंदौली के एसपी आदित्य लांग्हे से की. आजतक की खबर के मुताबिक एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया. बुधवार, 25 दिसंबर के दिन पुलिस और आसपड़ोस के बड़े-बुजुर्गों को बुलाकर दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया.
ये भी पढ़ें - 'घरेलू हिंसा से जुड़े कानून पति से पैसा वसूलने के लिए नहीं... ' एक शख्स को तलाक देते हुए SC ने कहा
क्या समझौता हुआ?लड़के वालों ने लड़की पक्ष को दहेज के 1 लाख 60 हजार रुपये वापस किए. दोनों पक्षों ने लिखित समझौता किया कि अब वे इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते. वहीं लड़की पक्ष ने अपनी शिकायत वापस ले ली.
आजतक की खबर के मुताबिक चंदौली के डिप्टी एसपी राजेश राय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद सुलझा लिया गया है. दोनों ने शादी में हुए खर्चों की भरपाई कर ली है और लिखित समझौता किया है. अब इस मामले में किसी और पुलिस कार्रवाई की जरूरत नहीं है.
वीडियो: नितीश रेड्डी का 'पुष्पा सेलिब्रेशन' वायरल, फैन्स को मौज आ गई