The Lallantop

रेलवे स्टेशन पर टहल रहे युवक को पुलिस ने टटोला, शरीर से चिपकी मिलीं नोटों की गड्डियां

आरोपी का नाम रत्नेश कुमार वर्मा है. वो प्रयागराज का रहने वाला है. पूछताछ में रत्नेश ने बताया कि वो कैश प्रयागराज से वाराणसी ले जा रहा था.

Advertisement
post-main-image
आरोपी ने शरीर पर कपड़े की खास तरह की पट्टियां बनवाई थीं, जिनमें 500-500 रुपये के नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं. (फोटो- आजतक)

उत्तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की. उन्होंने एक युवक को गिरफ्तार किया है जो शरीर पर 35 लाख रुपये से अधिक की नकदी लपेटे हुए घूम रहा था. इतनी बड़ी रकम लेकर चल रहे इस शख्स के पास कोई वैध डॉक्यूमेंट्स नहीं थे. मामले की जांच के लिए इनकम टैक्स विभाग से संपर्क किया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े उदय गुप्ता की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना मंगलवार, 2 दिसंबर देर रात की है. जब प्रयागराज से वाराणसी जा रही एक ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. पकड़ा गया युवक प्रयागराज जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. उसने अपने शरीर पर कपड़े की खास तरह की पट्टियां बनवाई थीं, जिनमें 500-500 रुपये के नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं.

नोटों को इस तरह बांधा गया था कि सामान्य दिखने पर भी संदेह न हो. RPF के सूत्रों के मुताबिक, युवक बेहद घबराया हुआ था और प्लेटफॉर्म पर इधर-उधर टहल रहा था. इसी कारण पुलिस की उस पर नजर पड़ी. तलाशी के दौरान उसके शरीर से कुल 35 लाख 33 हजार रुपये बरामद हुए. सभी नोट 500 रुपये के थे. सबसे बड़ी बात ये कि इतनी बड़ी रकम लेकर चल रहे इस शख्स के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे. उसने न तो आय का स्रोत बताया, न कोई बैंक ट्रांजेक्शन स्लिप दी और न ही आयकर रिटर्न की कोई जानकारी दी.

Advertisement

मामले को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत ने बताया, 

“RPF और GRP की टीमें एक साथ चेकिंग कर रही थीं. तभी एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया. उससे पूछताछ जब की गई तो 35 लाख 33 हजार 700 रुपये कैश मिला. पूछताछ में वो कैश के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे पाया. क्योंकि इतना कैश था, तो मामले के बारे में इनकम टैक्स विभाग को बताया गया. मामले में आगे की जांच की जा रही है.”

इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी का नाम रत्नेश कुमार वर्मा है. वो प्रयागराज का रहने वाला है. पूछताछ में रत्नेश ने सिर्फ बताया कि वो कैश प्रयागराज से वाराणसी ले जा रहा था.      

Advertisement

उधर 3 दिसंबर की सुबह ही आयकर विभाग की टीम मुगलसराय पहुंच गई. उसने जब्त नकदी को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. विभाग के अधिकारी यह पता लगा रहे हैं कि यह पैसा हवाला का तो नहीं है. युवक से ये भी पूछा जा रहा है कि वो वाराणसी में किसे ये पैसे देने जा रहा था.

वीडियो: खर्चा-पानी: इनकम टैक्स में पेनल्टी से रिफंड तक बहुत कुछ बदल गया

Advertisement