सरकार ने दिल्ली के लाल किला के पास हुए कार ब्लास्ट को पहली बार आतंकवादी घटना बताया है. इससे पहले, गृह मंत्री अमित शाह ने मामले की हर एंगल से जांच करने की बात कही थी. अब पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने ब्लास्ट की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया. इसमें ब्लास्ट को ‘राष्ट्र-विरोधी ताकतों द्वारा अंजाम दी गई जघन्य आतंकवादी घटना’ बताया गया है.
दिल्ली कार ब्लास्ट आतंकी घटना है या नहीं? सरकार ने साफ कर ही दिया
Delhi Car Blast: ब्रीफिंग से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक ली थी. मकसद, स्थिति की समीक्षा लेना और हमले की चल रही जांच का आकलन करना.


केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान कहा,
देश ने 10 नवंबर को लाल किले के पास एक कार ब्लास्ट के जरिये राष्ट्र-विरोधी ताकतों द्वारा अंजाम दी गई एक जघन्य आतंकवादी घटना देखी है.
ब्रीफिंग से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक ली थी. मकसद, स्थिति की समीक्षा लेना और हमले की चल रही जांच का आकलन करना. बाद में ब्रीफिंग में अश्विनी वैष्णव ने कहा,
मंत्रिमंडल निर्देश देता है कि घटना की जांच पूरी तत्परता और पेशेवर तरीके से की जाए. ताकि अपराधियों, उनके सहयोगियों और उनके स्पॉन्सर्स की पहचान की जा सके. और उन्हें बिना देरी के न्याय के कटघरे में लाया जा सके.
CCS बैठक की अध्यक्षता करने से पहले पीएम मोदी विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल पहुंचे थे. भूटान की अपनी दो दिवसीय यात्रा से लौटने के बाद, राजधानी में उतरने पर प्रधानमंत्री सीधे अस्पताल गए. यहां उन्होंने घायलों से बातचीत की, उनकी हालत की सुध ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
ये भी पढ़ें- रिटा. प्रिंसिपल ने दिल्ली ब्लास्ट को चुनाव से जोड़ा, पुलिस ले गई, CM 'विशेष समुदाय' पर क्या बोले?
बताते चलें, सोमवार, 10 नवंबर की शाम लाल किले के पास हुए ब्लास्ट में 10 लोगों की जान चली गई. जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए. इसके बाद देशभर में सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया जा रहा है.
वीडियो: लाल किला ब्लास्ट में एक और कार की तलाश, जानें छानबीन में क्या पता चला?






















