The Lallantop

कनाडा की उप-प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया, जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ क्या बोलीं?

56 साल की फ्रीलैंड ने ट्रूडो की नीतियों की आलोचना की. उन्होंने ट्रूडो के सरकारी खर्च बढ़ाने की योजना को गलत बताया. कहा कि मौजूदा चुनौतीपूर्ण वित्तीय संकट के समय कनाडा के लिए ये खर्च करना संभव नहीं है.

Advertisement
post-main-image
कनाडा की उप-प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड का इस्तीफा. (फोटो - रायटर्स)

कनाडा की उप-प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने 16 दिसंबर को अपने पदों से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे की वजह रही प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ उनका मतभेद. फ्रीलैंड ने कहा कि जस्टिन ट्रूडो सरकार के खर्च को बढ़ाकर अपनी राजनीति चमकाना चाहते है. न्यूज़ एजेंसी रायटर्स से मिली जानकारी के मुताबिक़, फ्रीलैंड को संसद में आर्थिक मुद्दों से जुड़ा अपडेट पेश करना था. लेकिन उन्होंने उससे ठीक पहले वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement

56 साल की फ्रीलैंड ने ट्रूडो की नीतियों की आलोचना की. उन्होंने ट्रूडो के सरकारी खर्च बढ़ाने की योजना को गलत बताया. कहा कि मौजूदा चुनौतीपूर्ण वित्तीय संकट के समय कनाडा के लिए ये खर्च करना संभव नहीं है. अपने इस्तीफे में प्रधानमंत्री ट्रूडो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 

“बीते कुछ हफ्ते से हमारे बीच इस बात को लेकर असहमति है कि कनाडा के भविष्य के लिए कौन सा रास्ता सही होगा.”

Advertisement

फ्रीलैंड ने अपना ये इस्तीफ़ा सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है.

उन्होंने अपने इस्तीफ़े में लिखा,

Advertisement

“13 दिसंबर, शुक्रवार को आपने मुझसे कहा कि आप नहीं चाहते कि मैं वित्त मंत्री के पद पर रहूं. और आपने कैबिनेट में मुझे दूसरे मंत्रालय को संभालने का प्रस्ताव दिया. लेकिन, बहुत सोचने के बाद मैंने ये तय किया कि मेरे लिए सबसे उपयुक्त यही रहेगा कि मैं कैबिनेट से इस्तीफा दे दूं.”

क्रिस्टिया फ्रीलैंड का कैबिनेट से निकलना जस्टिन ट्रूडो के लिए मुश्किल संकट पैदा करेगा. उनके जाने से ट्रूडो ने कैबिनेट में अपना एक करीबी खो दिया है.

यह भी पढ़ें - सत्ता से बेदखली के बाद बशर अल-असद का पहला बयान, सीरिया से भागने पर क्या कहा?

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रूडो जनता को तात्कालिक टैक्स में छूट देना चाहते थे. उनका मानना था इससे जनता को राहत मिलेगी. लेकिन, फ्रीलैंड का मानना था कि इससे वित्तीय संकट खड़ा हो सकता है, क्योंकि सरकार की माली हालत पहले से ही ठीक नहीं है. यही असहमति फ्रीलैंड के इस्तीफे की वजह बनी.

क्रिस्टिया फ्रीलैंड अगस्त, 2020 से कनाडा की वित्त मंत्री थीं. उनके इस्तीफे पर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

वीडियो: संभल मामले में अभी तक क्या हुआ? योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले पर क्या कहा?

Advertisement