The Lallantop

‘बिहारी लड़कियां 20-25 हजार रुपये में... ’, उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या के पति के बयान पर बवाल

Cabinet Minister Rekha Arya's husband Statement: जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो गिरधारी लाल साहू की तरफ से सफाई आई. उन्होंने कहा कि उनका बयान एक पुराने किस्से या मजाक के संदर्भ में था, जिसे तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाया.

Advertisement
post-main-image
RJD ने बिहार की महिलाओं के अपमान पर आक्रोश जताया और प्रधानमंत्री-गृह मंत्री से स्पष्टीकरण मांगा. (फोटो- आजतक)

उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू के एक विवादित बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में गिरधारी लाल साहू को ये कहते सुना गया कि ‘बिहार में 20-25 हजार रुपये में लड़कियां मिल जाती हैं’. गिरधारी ने ये बयान अल्मोड़ा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान दिया था. वायरल वीडियो पर जब विपक्ष ने भाजपा पर हमला बोला, तो गिरधारी साहू की तरफ से सफाई सामने आई. उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल, 2 जनवरी 2026 को RJD के X अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया. जिसमें उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू एक कार्यक्रम को संबोधित करते दिख रहे हैं. वीडियो में वो किसी लड़के के लिए कहते हैं,

“तुम तो नौजवान हो, तुम्हारी तो शादी भी नहीं हुई. तो फिर तो शादी बुढ़ापे में करोगे... लड़की हम तुम्हें दिलवा दें. बिहार से ले आएंगे. बिहार में 20-25 हजार रुपये में मिल जाती हैं. चलो तुम मेरे साथ…”

Advertisement

इतना सुन गिरधारी लाल साहू के आसपास बैठे लोग हंसते हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए RJD ने भाजपा पर हमला बोला. पार्टी ने लिखा,

“भाजपाइयों और संघियों की बिहार की महिलाओं के बारे में ऐसी घृणित सोच है! इस पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का भाजपा की ओर से स्पष्टीकरण आना चाहिए. पर बिहार भाजपा, जेडीयू और समस्त BJP के नेताओं के मुंह पर अब ताला लग जाएगा. उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल,भारतीय जनता पार्टी की बिहार की महिलाओं पर सोच को जाहिर कर रहे हैं.”  

x
RJD का पोस्ट.

विपक्षी दलों ने इसे महिलाओं के अपमान और भाजपा की सोच का प्रतिबिंब करार दिया. राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हुईं. कांग्रेस ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि ये अंकिता भंडारी हत्याकांड के बीच सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है. उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने मंत्री का आवास घेरने की घोषणा की. आजतक से जुड़े संजय सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुजाता पाल ने कहा,

Advertisement

“भाजपा महिला विरोधी पार्टी है. अंकिता को अभी तक न्याय नहीं मिला है.”

मामला तूल पकड़ा तो गिरधारी लाल की तरफ से सफाई भी आई. उन्होंने कहा कि उनका बयान एक पुराने किस्से या मजाक के संदर्भ में था, जिसे तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाया. साहू ने कहा,

“मैं अपने एक दोस्त के विवाह से जुड़ा किस्सा सुना रहा था, मेरे शब्दों का गलत अर्थ निकाला गया. कांग्रेस बयान को राजनीतिक रंग दे रही है. ताकि मेरी पत्नी की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके.”

गिरधारी लाल साहू का नाम पहले भी कई विवादों में रहा है. 2015 में श्रीलंका में किडनी ट्रांसप्लांट मामले में उनका नाम चर्चा में आया था, जहां एक नौकर पर आरोप लगा था कि उसकी किडनी धोखे से निकालकर साहू की दूसरी पत्नी को लगाई गई. इसके अलावा उन पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

वीडियो: उत्तराखंड: महिला कल्याण मंत्री के पति ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया, कांग्रेस बोली-'माफ़ी मांगो'

Advertisement