The Lallantop

'बॉर्डर 2' का 'घर कब आओगे' गाना आया, लोग बोले-"इस गाने की आत्मा मिसिंग है"

'घर कब आओगे' गाने की लंबाई 10 मिनट से ज्यादा है. मगर इस गाने को सोनू निगम के साथ अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ ने मिलकर गाया है.

Advertisement
post-main-image
'बॉर्डर 2' साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है.

Sunny Deol स्टारर Border 2 का पहला गाना Ghar Kab Aaoge रिलीज़ हो गया है. ये Border फिल्म के Sandese Aate Hain गाने का नया वर्जन है. इसे Sonu Nigam, Arijit Singh, Vishal Mishra और Diljit Dosanjh ने मिलकर गाया है. यानी सनी देओल, Varun Dhawan, Ahan Shetty और Diljit Dosanjh को चार अलग-अलग सिंगर्स ने आवाज़ दी है. नए वर्जन को 'संदेसे आते हैं 2.0' की जगह 'घर कब आओगे' नाम दिया गया है. ये बात इसे रीमेक होने के बावजूद एक अलग पहचान दे रही है. मगर पब्लिक को ये गाना ओरिजिनल गाने की तुलना में कैसे लग रहा है, उस पर बात करते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

1997 में आई 'बॉर्डर' देश की सबसे पॉपुलर वॉर फिल्मों में से एक है. फिल्म के गाने आज तक लोगों को रटे हुए हैं. इनमें 'संदेसे आते हैं' का नाम सबसे आगे है. करीब 28 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल बनाया गया है. ‘बॉर्डर 2’ की अनाउंसमेंट के दौरान ही टी-सीरीज़ ने स्पष्ट कर दिया था कि वो सनी देओल के अलावा सोनू निगम और इस गाने को भी वापस लेकर आएंगे.

 

Advertisement

चारों सिंगर्स ने फिल्म के चारों लीड- सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत के किरदारों को आवाज़ दी है. वैसे तो अभी केवल इसका ऑडियो वर्जन रिलीज़ किया गया है. मगर अनुमान है कि सोनू ने सनी देओल, अरिजीत ने वरुण, विशाल ने अहान और दिलजीत ने अपने किरदार के लिए गाना गाया है. बता दें कि 'संदेसे आते हैं' का म्यूजिक मिथुन ने तैयार किया है. वहीं इसके बोल मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं. 10 मिनट लंबे इस गाने को इंटरनेट पर लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,

"मुझे अच्छा लगा कि घर कब आओगे को किसी देशभक्ति गाने की तरह नहीं बेचा जा रहा है. ये सरहद से घर के लिए लिखी गई एक चिट्ठी जैसा महसूस हो रहा है."

ghar kab aaoge
एक यूजर का कमेंट.

दूसरे ने लिखा,

Advertisement

"जैसा सुनाई दे रहा है, ये गाना शोर-शराबे की बजाए सादगी को चुन रहा है. यही बात इसे इंतज़ार करने लायक बना देती है."

ghar kab aaoge
एक यूजर का कमेंट.

तीसरे यूजर ने कमेंट किया,

"रोंगटे खड़े हो गए. हमारे बचपन के सबसे यादगार गाने के लिए इंडियन म्यूजिक के एवेंजर्स एक साथ आ रहे हैं. ये वाकई बहुत खास होने वाला है. जय हिंद."

ghar kab aaoge
एक यूजर का कमेंट.

हालांकि कुछ लोगों को ये गाना ओरिजिनल वर्जन से कमतर लगा. एक यूजर ने लिखा- 

"बॉर्डर 2 के घर कब आओगे गाने में मज़ा नहीं आया. ओरिजिनल गाने की मेलडी इतनी आइकॉनिक है, जिसकी वजह से मैंने नया वर्जन दो बार सुना. मगर ईमानदारी से कहूं, तो मज़ा नहीं आया. सिर्फ सोनू निगम वाला हिस्सा जादुई था. मुझे ऐसा लगा कि ओरिजिनल गाने वाली आत्मा इससे मिसिंग थी." 

जहां तक ओरिजिनल गाने की बात है, उसे जावेद अख्तर ने लिखा था. उस वक्त ‘संदेसे आते हैं’ का म्यूजिक अनु मलिक ने तैयार किया था. रूप कुमार राठौड़ के अलावा सोनू निगम ने वो गाना भी गाया था. तब सनी देओल से लेकर सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, कुलभूषण खरबन्दा और पुनीत इस्सर पर इन दोनों सिंगर्स की ही आवाज़ इस्तेमाल की गई थी.  

वीडियो: 'बॉर्डर 2' में सनी देओल तूफान उठाएंगे, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ कौन बने हैं?

Advertisement