संसद का बजट सत्र (Parliament Budget Session) शुक्रवार, 31 जनवरी यानी आज से शुरू हो रहा है. बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (Droupadi Murmu) के अभिभाषण से होगी. वह संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) पेश करेंगी. 31 जनवरी से शुरू हो रहा बजट सत्र दो चरणों में 4 अप्रैल तक चलेगा. सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को खत्म होगा. वहीं दूसरा चरण 10 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक चलेगा.
राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ आज से शुरू होगा Budget Session, विपक्ष इस मांग पर अड़ा
हमारे और आपके लिए बजट सत्र का सबसे अहम दिन 1 फरवरी होगा. इस दिन FM Nirmala Sitharaman बजट पेश करेंगी. ऐसा आठवीं बार होगा जब निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.

हमारे और आपके लिए बजट सत्र का सबसे अहम दिन 1 फरवरी होगा. इस दिन निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. ऐसा आठवीं बार होगा जब निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. बता दें कि 3 फरवरी से 6 फरवरी तक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दोनों सदनों में चर्चा होगी.
Prayagraj Mahakumbh Stampede पर बहस चाहता है विपक्षबजट सत्र को लेकर 30 जनवरी को ऑल-पार्टी मीटिंग हुई थी जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे थे. द हिंदु के मुताबिक, कई विपक्षी पार्टियों ने महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों की जानकारी छुपाए जाने को लेकर सरकार की आलोचना की है. उनका कहना था कि यूपी सरकार का पूरा फोकस आम लोगों के बजाय VIP लोगों के आने-जाने पर था. विपक्षी पार्टियों ने संसद में इसे लेकर बहस की मांग की है.
बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पूरे प्रकरण की जांच कर रही है. दूसरी तरफ, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बिज़नेस एडवाइज़री कमिटी (BAC) अपनी मीटिंग में संसद में होनी वाली बहसों का एजेंडा तय करेगी.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बजट सत्र में सरकार इमिग्रेशन पर एक विधेयक ला सकती है. इसमें विदेशी लोगों के भारत आने, यहां रुकने और जाने आदि से जुड़ी सर्विस शामिल होगी. अभी इमिग्रेशन और विदेश के लोगों से जुड़ी काफी सुविधाएं जटिल हैं, इन्हें ही आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए बिल लाया जा सकता है. यह बिल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद में पेश कर सकते हैं.
वीडियो: खर्चा पानी: क्या देश के स्मॉल फाइनेंस बैंकों के बंद होने का खतरा है?