The Lallantop

BSF जवान ने पाकिस्तानी सीमा पार की, छुड़ाने के लिए बैठक शुरू

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का एक जवान इंटरनेशनल बॉर्डर से आगे निकल गया. फिलहाल, BSF जवान पाकिस्तान रेंजर्स की पकड़ में है. उसे छुड़ाने के लिए भारतीय सेना और पाकिस्तान रेंजर्स के अधिकारियों के बीच एक फ्लैग मीटिंग चल रही है.

Advertisement
post-main-image
इंटरनेशनल बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान पहुंचा BSF जवान. (फाइल फोटो: PTI/X)
author-image
जितेंद्र बहादुर सिंह

पाकिस्तान में BSF के एक जवान के पकड़े जाने की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) क्रॉस करके बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का ये जवान पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गया. ये साफ नहीं है कि वो कैसे सीमा पार करके पाकिस्तानी इलाके में पहुंच गया. फिलहाल पाकिस्तान रेंजर्स ने उसे हिरासत में ले लिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये जवान भारत-पाक सीमा पर एक खेत के पास ड्यूटी पर तैनात था. बताया जा रहा है कि रूटीन मूवमेंट के दौरान वो भारतीय सीमा की बाड़ को पार कर पाकिस्तानी क्षेत्र में चला गया.

इंडिया टुडे से जुड़े जितेंद्र बहादुर सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना बुधवार, 23 अप्रैल की है. दोपहर के समय जवान पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हुआ था. तभी पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे पकड़ लिया. फिलहाल, BSF जवान को सुरक्षित वापस लाने की कवायद चल रही है. भारतीय सेना और पाकिस्तान रेंजर्स के अधिकारियों ने मामले को सुलझाने और सैनिक की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मीटिंग शुरू की है.

Advertisement

BSF जवान की पहचान 182वीं बीएसएफ बटालियन के कॉन्स्टेबल के तौर पर हुई है. उन्हें छुड़ाने के लिए अभी बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक उन्हें वापस नहीं सौंपा गया है. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि BSF जवान की सुरक्षित और जल्दी वापसी सुनिश्चित करने के लिए कोशिश जारी है.

सैनिकों या नागरिकों का इस तरह बॉर्डर पार जाना नया नहीं है. आमतौर पर तय सैन्य प्रोटोकॉल के जरिए ऐसे मामलों को हल किया जाता है. बंदियों को आमतौर पर फ्लैग मीटिंग प्रोसीजर के बाद वापस भेज दिया जाता है. हालांकि, जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को तनावपूर्ण बना दिया है.

Advertisement

वीडियो: पहलगाम में मारे गए कानपुर के शुभम की पत्नी ने जो बताया, सुनकर कलेजा फट जाएगा

Advertisement