The Lallantop

लंदन में चलती ट्रेन में लोगों पर चाकू से हमला, 10 लोग घायल, 2 संदिग्ध अरेस्ट

London Cambridgeshire Mass Stabbing: घटना के वक्त मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि उन्हें पहले चीखें सुनाई दीं. उन्होंने सोचा कि शायद यह हैलोवीन की कोई शरारत होगी. लेकिन जल्द ही उन्हें अहसास हुआ कि यह असली हमला है. उन्होंने बताया कि कुछ लोग खून से लथपथ थे और सीटें खून से सनी थीं.

Advertisement
post-main-image
मौके पर मौजूद इमरजेंसी सर्विस टीमें. (फोटो- AP)

ब्रिटेन के कैंब्रिजशायर शहर में यात्रियों से भरी ट्रेन में शनिवार, 1 नवंबर को हमला हो गया. कुछ लोगों ने चाकू से हमला किया. इस हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं. इनमें से 9 लोगों को जानलेवा चोटें आई हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. वे पुलिस हिरासत में हैं. फिलहाल उनकी पहचान उजागर नहीं की गई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना डॉनकास्टर से लंदन किंग्स क्रॉस जा रही एक ट्रेन में शाम 7:42 बजे (स्थानीय समय) हुई. चाकूबाजी की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में इमरजेंसी रिस्पांस टीम हंटिंग्डन स्टेशन पर मौके पर पहुंची. यहां काफी समय तक ट्रेन रुकी रही. पुलिस ने आगे बताया कि हमले में किसी की मौत नहीं हुई है. इलाके में अभी भी ट्रेन नहीं चल रही हैं. कई सड़कें भी बंद हैं.

लोगों ने क्या बताया?

घटना के वक्त मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बीबीसी को बताया कि उन्हें पहले “भागो, भागो, कोई सबको चाकू मार रहा है” जैसी चीखें सुनाई दीं. उन्होंने सोचा कि शायद यह हैलोवीन की कोई शरारत होगी. लेकिन जल्द ही उन्हें अहसास हुआ कि यह असली हमला है. उन्होंने बताया कि कुछ लोग खून से लथपथ थे और सीटें खून से सनी थीं. उन्होंने कहा,

Advertisement

“एक बुजुर्ग व्यक्ति ने एक युवा लड़की को बचाने की कोशिश में हमलावर को रोकना चाहा. उसके सिर और गर्दन पर गहरी चोटें आईं. हमने जैकेट से खून रोकने की कोशिश की.”

यह सब 10 से 15 मिनट तक चला. लंदन अंडरग्राउंड ट्रेन के वर्कर डीन मैकफर्लेन ने बताया कि ट्रेन पहुंचने पर उन्होंने देखा कि कई लोग खून से लथपथ प्लेटफॉर्म से नीचे भाग रहे थे. इनमें सफेद शर्ट पहने एक आदमी पूरी तरह खून से लथपथ था.

पीएम ने जताया दुख

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि यह भयावह घटना चिंताजनक है. स्टार्मर ने एक्स पर एक बयान में कहा,

Advertisement

“मेरी संवेदनाएं सभी घायल लोगों के साथ हैं और इमरजेंसी सर्विसेज ने तेजी से काम किया है, उनका धन्यवाद. पूरे क्षेत्र में पुलिस जो सलाह दे रही है उसे मानें.”

जबकि यूके के गृह मंत्री शबाना महमूद ने पुष्टि की कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

चिंता बनता जा रहा है चाकूबाजी का संकट

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में चाकूबाजी के मामलों में 2011 से लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. प्रधानमंत्री स्टारमर ने इसे “राष्ट्रीय संकट” कहा है. पिछले एक वर्ष में 60,000 से अधिक चाकू या तो जब्त किए गए हैं या स्वेच्छा से जमा कराए गए हैं. हाल के दिनों में यह दूसरी बड़ी चाकूबाजी की वारदात है हुई है. इससे पहले मैनचेस्टर के एक यहूदी प्रार्थनाघर में हुए हमले में दो लोगों की मौत हुई थी.

वीडियो: अमेरिका में भारतीय छात्र पर चाकू से हमला, खून से सना वीडियो सामने आया

Advertisement