नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर बुधवार 5 नवंबर को ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बड़ी स्क्रीन पर एक महिला की तस्वीर दिखाते हुए पूछा कि ये कौन है? उन्होंने दावा किया कि इस महिला ने हरियाणा के चुनाव में 22 बार वोट दिया. इसका नाम वोटर्स लिस्ट में अलग-अलग कहीं सरस्वती, कहीं स्वीटी तो कहीं सीमा दर्ज थे. लेकिन न तो ये स्वीटी थी, न सीमा और न सरस्वती. ये हरियाणा की रहने वाली भी नहीं थी बल्कि यह भारत से 14 हजार 774 किलोमीटर दूर स्थित ब्राजील के किसी शहर की रहने वाली एक मॉडल थी.
हरियाणा की वोटर लिस्ट वाली 'ब्राजीलियन मिस्ट्री मॉडल' के बारे में अब सब पता चल गया!
ब्राजीलियाई मॉडल, जिसने राहुल गांधी के मुताबिक हरियाणा के चुनाव में 22 बार वोट दिया था और जिसे पूरा हिंदुस्तान खोज रहा था, वो अब खुद ही सामने आ गई है. उसने बताया कि वह अब मॉडलिंग नहीं करतीं बल्कि एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और हेयर डिजाइनर हैं.
.webp?width=360)

राहुल गांधी के इस दावे के बाद पूरे देश में ‘कोहराम’ मच गया. ‘कौन है ये मॉडल’ का सवाल सोशल मीडिया से लेकर चाय की दुकानों तक हर किसी की जबान पर था. हर कोई इसके बारे में जानना चाहता था. राहुल गांधी की बड़ी स्क्रीन पर फोटो के साथ जो नाम मैथियस फेरेरो बड़े अक्षरों में दिखा था, लोग काफी देर तक उसे ही मॉडल का नाम समझते रहे लेकिन बाद में पता चला कि वो तो इसके फोटोग्राफर का नाम है. फिर मॉडल का का नाम क्या है?
मॉडल के बारे में सब पता चल गयाइस सवाल का जवाब अब मिल गया है. हरियाणा की वोटर लिस्ट में 22 बार जिस मॉडल की फोटो यूज हुई है, उसका नाम लेरिसा नेरी है जो अब मॉडल भी नहीं है.
दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप का एक बड़ा देश है ब्राजील. उसका सबसे बड़ा राज्य मिनास गैरेस है. उसकी राजधानी है बेलो होरिजोंटे. लेरिसा नेरी यहीं पर एक सैलून चलाती हैं और अपने आपको हेयर ड्रेसर बताती हैं. नेरी ये भी बताती हैं कि वह अपने देश ब्राजील से बाहर कभी नहीं गईं. हरियाणा जाकर वोट डालना तो बहुत दूर की बात है.
'अब मॉडल नहीं हूं'राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से उनकी फोटो वायरल है और उनके सोशल मीडिया इनबॉक्स में मैसेजेज की आंधी आ गई है, जिसके बाद वह खुद सामने आईं और बताया कि उनकी जो फोटो हरियाणा की वोटर्स लिस्ट में लगी है वो काफी पुरानी है. ये तब की बात है जब वो मॉडलिंग करती थीं लेकिन अब वो मॉडल नहीं हैं.
उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है, जिसमें वह कहती दिख रही हैं,
मेरा भारत की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. मेरी तस्वीर एक स्टॉक इमेज वेबसाइट से खरीदी गई थी. मुझे नहीं पता कि इसे कैसे इस्तेमाल किया गया. मैं कभी भारत भी नहीं गई हूं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपने आपको एक ब्राजीलियाई डिजिटल इंफ्लुएंसर और हेयरड्रेसर बताया और कहा कि उन्हें भारतीय लोग बहुत पसंद हैं. लेरिसा ने बताया कि राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जब उनकी फोटो वायरल हुई तो उनके इंस्टाग्राम पर अचानक बहुत सारे इंडियन फॉलोअर्स आ गए. लोग उनकी पोस्ट पर ऐसे कमेंट कर रहे थे जैसे वो चुनाव जीत गई हों. वो हंसते कहती हैं,
मेरे नए इंडियन फॉलोअर्स का स्वागत है. लेकिन मैं साफ कर दूं कि वो मैं नहीं थी. बस मेरी फोटो थी. मैं उन सभी भारतीयों का बहुत धन्यवाद करती हूं जो मेरी सोशल मीडिया स्टोरीज देख रहे हैं. शेयर कर रहे हैं और उनका ट्रांसलेशन कर रहे हैं. मुझे आपकी भाषा नहीं आती लेकिन मैं सच में बहुत आभारी हूं.
लेरिसा ने मजाक करते हुए कहा कि ‘मुझे तो लगता था कि मैं मैक्सिकन लगती हूं. भारतीय नहीं.’
हिंदी नहीं आती लेकिन सीखेंगी लेरिसाएक और वीडियो में लेरिसा बता रही हैं कि कई भारतीय जर्नलिस्ट उनका इंटरव्यू लेना चाहते हैं लेकिन उन्होंने उन्हें बता दिया है कि वो वही ‘रहस्यमयी ब्राज़ीलियाई मॉडल’ हैं लेकिन अब वह मॉडलिंग नहीं करती हैं.
लेरिसा भारत में ऐसी पॉपुलर हो गई हैं कि मजाकिया लहजे में कहती हैं,
अब तो मुझे कुछ भारतीय शब्द भी सीखने होंगे ताकि भारत में मेरी लोकप्रियता बढ़े. अभी मुझे बस ‘नमस्ते’ बोलना आता है लेकिन मैं जल्दी ही कुछ और शब्द सीख लूंगी. अब तो मैं भारत में मशहूर हो जाऊंगी.
ब्राजील की एक समाचार एजेंसी एओस फैटोस के रिपोर्टर हैं लुइस फर्नांडो मेनेजेस. ‘द प्रिंट’ ने उनकी मदद से लेरिसा से संपर्क की कोशिश की. पहले तो लेरिसा को लगा कि लुइस मेनेजेस कोई ठग हैं, जो ठगने के लिए उनके बारे में इतनी पूछताछ कर रहे हैं.
दोस्त के लिए खिंचवाई थी फोटोलुइस को उन्होंने बताया कि जो भी हो रहा है, उस पर उन्हें हंसी आ रही है. अपनी उस फोटो के बारे में, जिसका इस्तेमाल हरियाणा की वोटर्स लिस्ट में हुआ है, बताते हुए लेरिसा ने कहा,
वो फोटो बहुत पुरानी है. मैं तो अब मॉडल भी नहीं हूं. मैंने बस एक फोटोग्राफर दोस्त के कहने पर ये फोटो खिंचवाई थी. अब तो मुझे ये भी नहीं पता कि वो दोस्त कहां है.
लेरिसा ने आगे बताया कि उन्हें नहीं पता कि उनके दोस्त ने ये तस्वीर सबसे पहले किस वेबसाइट पर अपलोड की थी. लेकिन तबसे उन्होंने इसे ‘लाखों चीजों में’ इस्तेमाल होते देखा है.
फोटो खींचने वाले फेरेरो ने क्या कहा?लेरिसा फोटो खींचने वाले जिस दोस्त की बात कर रही हैं वो मैथियस फेरेरो हैं. यह फोटो वायरल होने के बाद से उनके ‘जीवन की शांति छिन गई है’. इंस्टाग्राम पर लाखों कमेंट्स और मैसेज से परेशान होकर उन्होंने अपना अकाउंट ही डिएक्टिवेट कर दिया. उन्होंने Unsplash से लेरिसा की फोटो भी हटा दी.
फेरेरो उसी शहर में रहते हैं, जहां लेरिसा नेरी रहती हैं. ‘द प्रिंट’ के लिए लुइस ने फेरेरो से भी बात की. इस बातचीत में उन्होंने कहा,
ऐसा कैसे हो सकता है? बहुत अजीब लोग तरह-तरह की बातें लिख रहे थे. उन्हें समझ नहीं आया कि ये एक फ्री प्लेटफॉर्म की फोटो थी? उन्होंने तो मेरी सारी इंटरनेट अकाउंट्स हैक कर ली. मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोग मेरा पीछा कैसे छोड़ेंगे?
भारतीयों के मेसेजेज से फेरेरो इतना परेशान हुए कि उन्हें कहना पड़ा कि ‘मुझे अकेला छोड़ दीजिए. मुझे बस सुकून से रहना है.’
फेरेरो का कहना है कि ये सब उनके और मॉडल लेरिसा के लिए भी उत्पीड़न (Harassment) जैसा है.
‘द प्रिंट’ से बात करते हुए फेरेरो ने बताया कि अपनी दोस्त की ये तस्वीर उन्होंने 2017 में खींची थी, लेकिन उन्हें भारत की वोटर लिस्ट में तस्वीर का ऐसे इस्तेमाल बिल्कुल पसंद नहीं आया.
वीडियो: राजधानी: बिहार चुनाव से ठीक पहले आया राहुल का 'हाइड्रोजन बम', 'वोट चोरी' से NDA का खेल बिगड़ जाएगा?














.webp)






