The Lallantop

पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला, 10 सैनिकों की मौत, BLA ने ली जिम्मेदारी

BLA Attack on Pakistan Force: BLA ने घटना का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें ब्लास्ट के बाद उठते धुएं के गुबार को देखा जा सकता है.

post-main-image
BLA ने पाकिस्तानी सेना पर हमले की ज़िम्मेदारी ली है. (प्रतीकात्मक फ़ोटो - इंडिया टुडे)

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान के क्वेटा में हुए हमले की ज़िम्मेदारी ली है. ये हमला रिमोट से कंट्रोल करने वाला इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ब्लास्ट था. इसमें BLA ने 10 पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों की मौत होने का दावा किया है. जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं.

क्वेटा पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी है. इसी क्वेटा के मार्गर्ट इलाक़े में सड़क किनारे घटना को अंजाम दिया गया है. इसमें कथित तौर पर बम निरोधक दस्ते से संबंधित एक वाहन को निशाना बनाया गया था.

BLA ने घटना का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें एक सुदूर और पहाड़ी इलाक़े में हुए इस हमले को दिखाया गया है. वीडियो में ब्लास्ट के बाद उठते धुएं के गुबार को देखा जा सकता है.

BLA के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने अपने बयान में कहा,

स्वतंत्रता सेनानियों ने मार्गट में रिमोट-कंट्रोल्ड IED के साथ पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया. वाहन नष्ट हो गया और उसमें सवार सभी 10 सैनिक मारे गए.

ये भी पढ़ें- 'पाकिस्तान मत जाना', पहलगाम हमले के बाद रूस का अपने नागरिकों को सीधा संदेश

इससे पहले, पाकिस्तानी पुलिस ने चार मौतों की सूचना दी थी. डॉन की ख़बर के मुताबिक़, हन्ना उरक के SHO नवीद अख्तर ने कहा था कि सुरक्षाबलों ने इलाक़े की घेराबंदी कर दी है और संदिग्धों की तलाश में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया था,

विस्फोट के चलते चार फ्रंटियर कोर (FC) कर्मी शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए. घायलों को तुरंत संयुक्त सैन्य अस्पताल (CMH) में ट्रांसफ़र कर दिया गया था.

लेकिन अब, BLA ने एक बयान में कहा कि दस सैनिक मारे गए और वाहन पूरी तरह से नष्ट हो गया.

बताते चलें, बलूच विद्रोहियों और पाकिस्तानी सरकार के बीच लंबे समय से संघर्ष चल रहा है. ये हमला BLA द्वारा किए गए हमलों की एक लंबी सीरीज़ का ही एक हिस्सा है. इससे पहले मार्च में BLA ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया. इस दौरान लगभग 60 लोग मारे गए थे.

ये भी बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में भी तल्खी देखने को मिली है. 

वीडियो: दुनियादारी: पाकिस्तानी आर्मी के आतंक से रिश्ते की कहानी