The Lallantop

अब पहलगाम हमले पर BJP सांसद का विवादित बयान- 'जिनका सिंदूर छीना गया, उनमें जज्बा नहीं था, दिल नहीं था'

Haryana में BJP के राज्यसभा सांसद Ram Chander Jangra ने कथित तौर पर Pahalgam Attack के पीडि़तों पर विवादित बयान दिया है. इससे पहले मध्य प्रदेश की BJP सरकार में मंत्री Vijay Shah ने भी Colonel Sofiya Qureshi पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

post-main-image
BJP MP रामचंद्र जांगड़ा ने पहलगाम पीड़ितों पर दिया विवादित बयान. (India Today)

पहलगाम हमले पर नेताओं के विवादित बयानों की फेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है. अब इसमें हरियाणा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों की पत्नियों पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कथित तौर पर कहा कि जिनकी मांग का सिंदूर छीना गया, उनमें वीरांगनाओं वाला भाव नहीं था.  शनिवार, 24 मई को भिवानी में देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर उन्होंने यह बयान दिया.

इंडिया टुडे से जुड़े जगबीर की रिपोर्ट के मुताबिक, जांगड़ा ने कहा कि पहलगाम में महिलाओं को आतंकियों का मुकाबला करना चाहिए था, ना कि सिर्फ हाथ जोड़कर खड़ा होना चाहिए था. उन्होंने वीरांगनाओं की मिसाल देते हुए कहा,

"वहां (पहलगाम) पर जो हमारी वीरांगनाएं बहन थीं, जिनकी मांग का सिंदूर छीन लिया गया है. अगर उन्होंने अहिल्याबाई का इतिहास पढ़ा होता, तो उनके सामने उनके पति को कोई निरपराध इस तरह से गोली नहीं मार सकता था, चाहे वो भी शहीद हो जाए. वीरांगना का भाव नहीं था. जोश नहीं था, जज्बा नहीं था, दिल नहीं था. इसलिए हाथ जोड़कर गोली का शिकार हो गए."

उन्होंने आगे कहा कि अगर महिलाएं आतंकियों का सामना करतीं और उनके हाथ में लाठी, डंडा या कोई हथियार होता, तो केवल 5 या 6 जानें ही जाती, लेकिन तीनों आतंकवादी भी मारे जाते.

रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जांगड़ा के बयान पर कड़ा विरोध किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा,

"पहलगाम हमले में आतंकियों ने जिनके सुहाग उजाड़ दिए, अब उनकी मर्यादा उजाड़ने का काम हरियाणा के ये भाजपा सांसद रामचंद्र जी कर रहे हैं. ये बेहद घृणित टिप्पणी है, भाजपा की तरफ से लगातार शहीद परिवारों का अपमान हो रहा है. इस पर लगाम लगनी चाहिए."

इससे पहले पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल को सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ा. वहीं, 11 मई को मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी विधायक विजय शाह ने कथित तौर पर कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहकर संबोधित किया था.

मध्य प्रदेश के ही उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा पर भी आरोप है कि 16 मई को उन्होंने कहा था कि पूरा देश और सेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं.

वीडियो: नेतानगरी: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत नैरेटिव बनाने में PAK से पीछे रह गया? नीतीश को लेकर अब क्या पता चला?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स