The Lallantop

अमेठी में नाबालिग से 'गैंगरेप', आरोपियों में एक बीजेपी MLA का भतीजा, पुलिस को ये पता चला तो...

उत्तर प्रदेश के अमेठी में भाजपा विधायक सुरेश पासी के भतीजे और उसके दो साथियों को गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. तीनों पर एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप करने का आरोप है.

Advertisement
post-main-image
नाबालिग से रेप के आरोप में भाजपा विधायक का भतीजा गिरफ्तार (India Today)

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री के भतीजे ने दो लोगों के साथ मिलकर नाबालिग बच्ची का अपहरण किया. फिर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ ‘गैंगरेप’ किया. पुलिस पर भी मामले को गंभीरता से नहीं लेने के आरोप लगे हैं. दावा है कि ‘विधायक के लोगों’ के साथ मिलकर पुलिस कथित तौर पर पीड़िता की मां पर समझौते का दबाव बना रही थी. गैंगरेप का केस भी पुलिस ने तब दर्ज किया जब पीड़िता ने कोर्ट जाकर सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
बीजेपी MLA के भतीजे पर गैंगरेप का आरोप?

इंडिया टुडे से जुड़े अभिषेक त्रिपाठी की रिपोर्ट के अनुसार, मामला अमेठी के मोहनगंज थाना इलाके के एक गांव का है. नाबालिग बच्ची इसी गांव में रहती है. उसका आरोप है कि रवि, बाबादीन और राम बचन नाम के लोगों ने 8 जून को उसका अपहरण किया, बाद में सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी रवि पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक सुरेश पासी का भतीजा बताया जा रहा है. 

घटना के बाद नाबालिग बच्ची ने अपनी मां से आपबीती सुनाई तो उनके होश उड़ गए. वह उसे लेकर तुरंत थाने पर पहुंचीं. पुलिस को घटना के बारे में बताया. आरोप है कि पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज नहीं किया. 4 दिनों तक पीड़िता और उसकी मां को ‘आज और कल के भरोसे पर टहलाती रही’. उसने आरोपियों पर न तो कोई कार्रवाई की और न ही गैंगरेप का केस दर्ज किया.

Advertisement

इसके बाद पीड़िता की मां ने बड़े अफसरों के पास शिकायत की. उनका आरोप है कि तब पुलिस ने अपहरण का मुकदमा लिखकर उन्हें वापस भेज दिया, गैंगरेप का केस अभी भी दर्ज नहीं किया गया. 

पीड़िता की मां ने बताया,

चार दिन तक थाने का चक्कर काटने के बाद सिर्फ अपहरण का केस दर्ज कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई.

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और ‘बीजेपी विधायक के आदमी’ लगातार उन पर समझौते का दबाव बनाते रहे और 80 हजार लेकर मामला वापस लेने के लिए कहा.

इसी बीच सोमवार 16 जून को पीड़िता ने रायबरेली कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज करा दिया. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने केस में गैंगरेप की धारा बढ़ाई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

थाना प्रभारी राकेश सिंह ने पुष्टि की कि केस में गैंगरेप की धारा लगाई गई है. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: AI से बना व्लॉगर बंदर बबलू, 100 मिलियन तक कैसे पहुंच गया?

Advertisement