बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (BJP IT Cell Chief Amit Malviya) ने संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी पर पाकिस्तान समर्थक होने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी की तुलना पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर से की है. मालवीय ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक विवादित फोटो भी पोस्ट की है. फोटो में आधा चेहरा राहुल गांधी का है और आधा पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर का है.
जनरल असीम मुनीर से राहुल गांधी की तुलना, अमित मालवीय ने जो फोटो शेयर की, उस पर बवाल तय है
Amit Malviya Vs Rahul Gandhi: आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. राहुल पर पाकिस्तान समर्थक होने का आरोप लगाया है. उनकी एक विवादित फोटो भी जारी की है.

मालवीय ने X पर यह फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,
यह हैरानी की बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके समर्थकों की भाषा बोल रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई नहीं दी. इसके बजाय वे बार-बार पूछते हैं कि हमने कितने जेट खो दिए. इस सवाल का जवाब DGMO ब्रीफिंग में दिया जा चुका है.
उन्होंने आगे लिखा,
मज़े की बात यह है कि उन्होंने एक बार भी यह नहीं पूछा कि संघर्ष के दौरान कितने पाकिस्तानी जेट मार गिराए गए या भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी एयरबेस पर बमबारी के दौरान कितने विमान अपने हैंगर में खड़े रहते हुए नष्ट हो गए. राहुल गांधी के लिए आगे क्या है? निशान-ए-पाकिस्तान?
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने सोमवार, 19 मई को जयशंकर से जवाब मांगते हुए एक्स पर पोस्ट लिखा था. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा था कि देश को यह जानने का हक है कि ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पाकिस्तान को ‘पहले से’ बता देने के बाद हमने कितने एयरक्राफ्ट गंवाए. उन्होंने सवाल पर विदेश मंत्री की चुप्पी को घातक बताया और कहा कि यह चूक नहीं है बल्कि ‘अपराध’ है.
अब इस मामले पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से करते हुए लिखा,
राहुल गांधी पर शर्म आती है. एक बार फिर, पाकिस्तानी मीडिया उनके सोशल मीडिया पोस्ट को हथियार बनाकर झूठी कहानी को आगे बढ़ा रहा है. यह कोई नई बात नहीं है. पहले भी पाकिस्तानी प्रतिष्ठानों ने आतंकवादियों को पनाह देने में अपनी भूमिका से ध्यान हटाने के लिए राहुल गांधी के बयानों का हवाला दिया है. राहुल गांधी आधुनिक युग के मीर जाफर हैं.
7 मई को भी राहुल गांधी ने एस जयशंकर के बयान का एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने से पहले ही उसे इस बारे में ‘सूचित’ कर दिया था.
कौन था मीर जाफरमीर जाफर का संबंध प्लासी की लड़ाई से है. इस लड़ाई में बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला की सेना का मुकाबला अंग्रेज़ों से था. अंग्रेज़ों की सेना की संख्या नवाब की सेना से आधी थी और मीर जाफर नवाब की सेना का सेनापति था. कहा जाता है कि उसने नवाब से गद्दारी की. इसकी वजह से बंगाल के नवाब की हार हुई. बाद में बंगाल पर अंग्रेज़ों ने कब्ज़ा कर लिया.
वीडियो: पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के बैन पर ट्विंकल खन्ना का तंज, बोलीं- 'पाकिस्तानी सिंगर्स के गाने भी ढिंचक पूजा से...'