The Lallantop

पाकिस्तान का झंडा, राहुल गांधी और बीफ... असम BJP के AI वीडियो पर मचा बवाल

इस वीडियों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और असम कांग्रेस प्रमुख गौरव गोगोई को पाकिस्तान के झंडे के आगे दिखाया गया है. कांग्रेस ने इस वीडियो पर इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) को टैग कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. कांग्रेस ने BJP पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया है. पार्टी इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की भी तैयारी कर रही है.

Advertisement
post-main-image
कांग्रेस ने वीडियो पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. (तस्वीर: BJP/एजेंसी)

असम BJP के एक एआई जेनरेटेड वीडियो पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है. इस वीडियों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और असम कांग्रेस प्रमुख गौरव गोगोई को पाकिस्तान के झंडे के आगे दिखाया गया है. कांग्रेस ने इस वीडियो पर इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) को टैग कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. कांग्रेस इसको लेकर भाजपा के खिलाफ मामला दर्ज कराने की भी तैयारी कर रही है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी भाजपा की आलोचना की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

15 सितंबर को ‘भाजपा असम प्रदेश’ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट किया. इसके कैप्शन में लिखा था,

हम ‘पाईजान’ के इस सपने को सच नहीं होने दे सकते.

Advertisement

‘पाईजान’ शब्द का इस्तेमाल BJP की ओर से गौरव गोगोई के लिए किया जाता है. भाजपा ने इसकी शुरुआत तब की, जब मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने आरोप लगाना शुरू किया कि वो एक ‘पाकिस्तानी कठपुतली’ हैं.

असम भाजपा के वीडियो में क्या है?

वीडियो में सबसे ऊपर लिखा गया है, ‘भाजपा के बिना असम’. इसमें टोपी पहने एक व्यक्ति को सड़क किनारे मांस काटते दिखाया गया है, जिस पर ‘बीफ वैधीकरण’ (बीफ वैध है) लिखा है. इसके बाद गौरव गोगोई और राहुल गांधी को पाकिस्तान के झंडे के आगे दिखाया गाया है. वीडियो में चाय बागानों, हवाई अड्डे, पार्क, गुवाहाटी के एक स्टेडियम, अहोम राजवंश के स्मारक (रंग घर) जैसी अलग-अलग जगहों पर टोपी पहने पुरुष और बुर्का-हिजाब पहनी महिलाएं हैं. बॉर्डर पार से कुछ लोगों को आते देखा जा सकता है, जिस पर 'अवैध प्रवासी' लिखा है. टोपी पहने लोगों को सरकारी जमीन पर कब्जा करते दिखाया गया है. वीडियो के अंत में एक संदेश आता है, '90 प्रतिशत मुस्लिम आबादी', जिसके बाद लिखा है, ‘अपना वोट सावधानी से दें.' वीडियो देखें-

Advertisement
कांग्रेस ने ECI को टैग किया

17 सितंबर को कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस वीडियो को रिपोस्ट किया और ECI को टैग करते हुए लिखा,

चुनाव आयोग, क्या आपको इस तरह के पोस्ट पर कोई आपत्ति नहीं है? BJP इस तरह से जहर फैला रही है. ज्ञानेश जी (चीफ इलेक्शन कमिश्नर), क्या आप हमेशा की तरह इसको सही ठहरा कर मूक दर्शक बने रहेंगे?

असम कांग्रेस नेता बेदब्रत बोरा ने कहा कि उनकी पार्टी गुवाहाटी के भांगागढ़ पुलिस स्टेशन में इस पोस्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी. इस मामले पर गौरव गोगोई की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा,

भाजपा आईटी सेल द्वारा बनाए गए शब्द, काम और छवियों में असमिया समाज की सतह को खरोंचने की भी ताकत नहीं है. असम को महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव, अजान पीर, स्वर्गदेव सिउकाफा, लचित बोरफुकन और भूपेन हजारिका ने सींचा है. मवेशियों, कोयले, पान, नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े लोग असमिया मन को नियंत्रित नहीं कर पाएंगे. गौरवशाली और महान असम राज्य ऐसे राजनेताओं का हकदार है जो असम के लोगों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करें. हम पायलटों, इंजीनियरों, डॉक्टरों, उद्यमियों, बैंकरों और व्यापारियों का समाज बनाना चाहते हैं. हम एक ऐसा समृद्ध असम देखना चाहते हैं जहां कड़ी मेहनत नफरत पर भारी पड़े, शालीनता अहंकार पर हावी हो, लोकतंत्र निरंकुशता को कुचल दे, और सभी के साथ सम्मान से पेश आया जाए.

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है,

ये वीडियो एक घिनौना एआई वीडियो है जो दिखाता है कि अगर भाजपा न होती तो असम मुस्लिम-बहुल होता. वो सिर्फ वोटों के लिए डर नहीं फैला रहे हैं, ये घिनौनी हिंदुत्व विचारधारा का असली रूप है. भारत में मुसलमानों का होना ही उनके लिए एक समस्या है, उनका सपना मुस्लिम-मुक्त भारत है. इस लगातार शिकायत के अलावा, उनके पास भारत के लिए कोई विजन नहीं है.

BJP ने अपने बचाव में क्या कहा?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो का बचाव करते हुए, असम भाजपा प्रवक्ता रूपम गोस्वामी ने कहा कि वीडियो में तथ्यों को दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि खतरा मुसलमानों से नहीं बल्कि अवैध प्रवासी मुसलमानों से है. मंत्री पीयूष हजारिका ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए इसे ‘इस्लामोफोबिया’ का आरोप लगाने की राजनीति बताया. पार्टी के सोशल मीडिया संयोजक बिस्वजीत खौंड का कहना है कि ये कॉन्टेंट जमीनी प्रतिक्रियाओं पर आधारित है. 

वीडियो: असम की अधिकारी के पास करोड़ों की संपत्ति, क्या बोले CM Himanta Biswa Sarma?

Advertisement