The Lallantop

स्कूल की जमीन का मुआयना करने गए थे सांसद और DM, गांव वालों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया

जब सांसद और अधिकारी जमीन का निरीक्षण करके लौट रहे थे, तभी पहले से जमा भीड़ ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया.

Advertisement
post-main-image
बिहार के सिवान में अधिकारियों के काफिले पर हमला. (तस्वीर : इंडिया टुडे)

बिहार के सिवान में अधिकारियों के एक काफिले पर गांव वालों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया. इस काफिले में डीएम, सांसद और अन्य अधिकारी शामिल थे जो केंद्रीय विद्यालय बनाने के लिए जमीन का मुआयना करने आये थे. इस दौरान गांव वालों ने उन पर हमला कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े चंदन कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना सिवान के टेघरा हरकेशपुर गांव की बताई जा रही है. सोमवार, 7 अप्रैल को यहां जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, केंद्रीय विद्यालय के उप आयुक्त अनुराग भटनागर और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का एक दल पहुंचा. अधिकारियों ने स्कूल की बिल्डिंग के लिए तय की गई जमीन का मुआयना किया.

जब अधिकारी निरीक्षण के बाद लौट रहे थे, तभी पहले से जमा भीड़ ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया. इस दौरान किसी स्थानीय निवासी ने इस घटना का वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में गांव वालों को VIP सुरक्षा गार्ड्स और अन्य सुरक्षाकर्मियों से बहस करते देखा जा सकता है. इस दौरान गांव वालों के हाथ में लाठी डंडे और पत्थर देखे जा सकते हैं. जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें - नोएडा में शाही पनीर पर रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई, बाइक सवारों की गुंडई वायरल

घटना के बाद स्थानीय निवासी जितेंद्र कुमार ने महाराजगंज पुलिस थाने में इस घटना पर FIR दर्ज कराई. सिवान के SSP नीरज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की. इस मामले में आठ लोग नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

SSP ने बताया,

Advertisement

"14 लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है. निर्दोष पाए जाने वालों को छोड़ दिया जाएगा, लेकिन जिनके खिलाफ ठोस सबूत मिलेंगे, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी."  

हालांकि SSP ने बताया कि इस घटना में कोई भी जख्मी नहीं हुआ है. मामले की जांच जारी है. 

वीडियो: लॉ फर्म ने बॉलीवुड एक्टर के साथ ऐड बनाया, बार काउंसिल ने नोटिस भेज दिया

Advertisement