The Lallantop
Advertisement

नोएडा में शाही पनीर पर रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई, बाइक सवारों की गुंडई वायरल

बाइक सवारों ने पीड़ित रेस्टोरेंट मालिक से गाली-गलौज की, फिर अपने साथियों के साथ उनकी पिटाई कर दी. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. इसमें बाइक सवार आरोपी रेस्टोरेंट के भीतर और बाहर मारपीट करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Hotel Owner Beaten Up for Refusing Paneer Sabzi
पनीर की सब्जी न देने पर रेस्टोरेंट मालिक से मारपीट. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
भूपेंद्र चौधरी
font-size
Small
Medium
Large
10 अप्रैल 2025 (Published: 06:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नोएडा के सेक्टर 51 में कथित तौर पर शाही पनीर की सब्जी न देने पर कुछ लोगों ने रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई कर दी. खबरों के मुताबिक, आरोपी रेस्टोरेंट बंद होने के बाद पनीर की सब्जी मांगने आए थे. रेस्टोरेंट के मालिक मोहन लाल ने इनकार कर दिया. आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी. पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे CCTV में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. वहीं नोएडा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के होशियारपुर इलाके की है. यहीं पर मोहन ‘बालाजी शुद्ध भोजनालय’ नाम का अपना रेस्टोरेंट चलाते हैं. 9 अप्रैल की रात करीब 1 बजे रेस्टोरेंट बंद करने के बाद मोहन अपने साथियों के साथ खाना खा रहे थे. तभी आरोपी ओमप्रकाश यादव अपने साथी के साथ बुलेट बाइक पर पहुंचा और पनीर की सब्जी मांगने लगा.

इस पर मोहन ने उन्हें बताया कि रेस्टोरेंट बंद हो चुका है और सब्जी नहीं मिल पाएगी. उनके इनकार करने से ओमप्रकाश भड़क गया और खुद को स्थानीय निवासी बताते हुए बहस करने लगा. उसने पीड़ित रेस्टोरेंट मालिक से गाली-गलौज की, फिर अपने साथियों के साथ उनकी पिटाई कर दी. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. इसमें बाइक सवार आरोपी रेस्टोरेंट के भीतर और बाहर मारपीट करते नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - पीरियड्स आने पर प्रिंसिपल ने छात्रा को क्लास से बाहर निकाला, साइंस का एग्जाम दे रही थी पीड़िता

घटना के तुरंत बाद मोहन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई और आरोपियों को पकड़ लिया. वहीं एक आरोपी बाइक से कूदकर फरार हो गया. पुलिस बाइक सवार को सेक्टर 49 थाना ले गई.

पुलिस को दी जानकारी में मोहन ने बताया कि आरोपी अक्सर उनके रेस्टोरेंट पर आता था और खाना खाने के बाद बिल मांगने पर मारपीट की धमकी देता था. उसके करीब 3500 रुपये बकाया भी है. मामले की जांच अभी जारी है.

वीडियो: लॉ फर्म ने बॉलीवुड एक्टर के साथ ऐड बनाया, बार काउंसिल ने नोटिस भेज दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement