The Lallantop

बिहार में नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, बीजेपी के 7 विधायकों ने ली शपथ

Bihar Cabinet Expansion: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार हो गया है. नीतीश सरकार में सात नए मंत्री शामिल हुए हैं. कैबिनेट विस्तार से पहले दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

post-main-image
बिहार में 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
author-image
शशि भूषण कुमार

बिहार में नीतीश कुमार की कैबिनेट (Nitish Cabinet Expansion) का विस्तार हो गया है. सात विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. शाम चार बजे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार सरकार के नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. सभी सात मंत्री बीजेपी के कोटे से हैं.

ये विधायक बने मंत्री-

 विधायकसीट
1संजय सराओगीदरभंगा
2सुनील कुमारबिहारशरीफ
3जीवेश कुमारजाले
4राजू कुमार सिंहसाहेबगंज
5मोती लाल प्रसादरिगा
6विजय कुमार मंडलसिकटी
7कृष्ण कुमार महतोअमनौर

संजय सराओगी को दरभंगा विधानसभा सीट पर 2005 से लगातार जीत मिल रही है. बिहारशरीफ विधानसभा सीट पर सुनील कुमार की स्थिति भी ऐसी ही है. 2005 और 2010 में उनको जदयू के टिकट पर जीत मिली थी. इसके बाद 2015 और 2020 में भाजपा के टिकट पर जीत मिली. जीवेश कुमार को जाले सीट पर 2015 और 2020 में जीत मिली. उनको 2020 में भी मंत्री पद मिला था.

साहेबगंज विधानसभा सीट पर राजू कुमार सिंह को 2005 और 2010 में JDU के टिकट पर जीत मिली थी. 2020 में उनको भाजपा के टिकट पर जीत मिली. मोती लाल प्रसाद ने रिगा सीट पर 2010 और 2020 में जीत दर्ज की. 

सिकटी के विधायक विजय कुमार मंडल को इस सीट पर दो बार जीत मिली है. वहीं, आमनौर सीट पर कृष्ण कुमार महतो को 2010 में जदयू के टिकट पर और 2020 में भाजपा के टिकट पर जीत मिली.

Dilip Jaiswal का इस्तीफा

इससे पहले, 26 फरवरी को ही बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने बताया कि पार्टी के ‘एक व्यक्ति एक पद’ की नीति के कारण वो मंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: भागलपुर रैली- PM मोदी के 'लाडले CM' नीतीश कुमार ने हिंदू-मुस्लिम को लेकर बड़ा दावा कर दिया

किस पार्टी के कितने मंत्री?

दिलीप जायसवाल के इस्तीफे के बाद, वर्तमान में बिहार कैबिनेट में 29 सदस्य हैं. इनमें 14 भाजपा के, 13 जदयू के, एक हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के और एक निर्दलीय नेता शामिल हैं. सात सीटें खाली हैं. 

ये कैबिनेट विस्तार तब किया गया है जब दो दिनों बाद 28 फरवरी को बिहार का बजट सत्र शुरू होने वाला है. इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस विस्तार के लिए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और नीतीश कुमार ने बैठक की थी. क्योंकि इस मामले पर पहले हुई बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला था.

वर्तमान में भाजपा के कई मंत्रियों के पास एक से अधिक विभाग हैं. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा तीन विभागों के प्रमुख हैं, जबकि राज्य मंत्री मंगल पांडे और नीतीश मिश्रा दो-दो विभागों का नेतृत्व करते हैं.

वीडियो: बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे की राजनीति में एंट्री होगी? जवाब खुद उन्हीं से सुनिए