मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के इंदौर स्थित आवास पर पांच नकाबपोश बदमाशों ने डकैती की कोशिश की. बदमाशों ने जीतू पटवारी के ऑफिस को भी खंगाला. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. कांग्रेस ने इसको लेकर राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. पार्टी ने BJP सरकार पर आरोप लगाया है कि बार-बार मांग किए जाने के बाद भी प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती गई.
जीतू पटवारी के घर पर डकैती की कोशिश, नकाब पहनकर घुसे बदमाश, CCTV फुटेज सामने आया
घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें पांच नकाबपोश बदमाशों को Jitu Patwari के आवास के भीतर घुसते देखा जा सकता है.


घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें पांच नकाबपोश बदमाशों को आवास के भीतर घुसते देखा जा सकता है. एक बदमाश ने अपनी कमर पर एक लंबा पेंचकस बांध रखा था. वीडियो देखें-
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?6 सितंबर की रात को मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना की जानकारी दी. उन्होंने लिखा,
मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के इंदौर निवास पर बदमाशों ने डकैती की कोशिश की! बड़ी वारदात की मंशा से आए बदमाशों की संख्या 5 से ज्यादा थी! नकाब पहने बदमाशों ने जीतू पटवारी के पूरे ऑफिस को भी खंगाला!
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर भी सवाल उठाए. उन्होंने लिखा,
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री/गृहमंत्री, इंदौर के प्रभारी मंत्री भी हैं! इसके बाद भी कानून-व्यवस्था की स्थिति निरंतर अराजक होती जा रही है!

ये भी पढ़ें: बच्चे की हत्या के संदेह में दंपति की मॉब लिंचिंग, घर से घसीटकर निकाला और पीट-पीटकर मार डाला
'जीतू पटवारी पर पहले भी हमले हुए'पार्टी ने पटवारी से जुड़ी पुरानी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पहले भी उन पर कई बार हमले हो चुके हैं. कांग्रेस ने लिखा,
पूर्व में भी प्रदेश अध्यक्ष पर 5 बार अलग-अलग स्थानों पर हमले और दुर्घटना की चिंताजनक घटनाएं सामने आ चुकी हैं! कांग्रेस पार्टी जीतू पटवारी की सुरक्षा को लेकर लगातार मांग कर रही है! लेकिन, प्रदेश भाजपा सरकार बेफिक्र/बेपरवाह बनी हुई है!
कांग्रेस ने मोहन यादव सरकार को आगाह करते हुए कहा कि जीतू पटवारी की सुरक्षा को प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाए.
वीडियो: मंगेश यादव की बहन ने उठाए गंभीर सवाल, UP के सुल्तानपुर में हुई डकैती के बाद पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था