लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार, 5 फरवरी को बिहार के पटना पहुंचे. यहां वो स्वतंत्रता सेनानी और दलित नेता जगलाल चौधरी की जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए. लेकिन, इस कार्यक्रम में एक विवाद हो गया, जगलाल चौधरी के बेटे भूदेव चौधरी ने आरोप लगाया कि उन्हें मंच पर जगह नहीं मिली. इस कारण भूदेव चौधरी काफी नाराज दिखे. हालांकि, विवाद बढ़ने पर अब कांग्रेस ने इस मामले को संभालने की कोशिश भी की है. क्या है ये पूरा मामला? आइए जानते हैं.
राहुल दलित नेता की जयंती कार्यक्रम में पहुंचे थे, बुजुर्ग बेटे को ही मंच पर नहीं चढ़ने दिया गया
Bihar Congress News: राहुल गांधी दलित नेता जगलाल चौधरी की जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए. पटना में हुए इस कार्यक्रम में जगलाल चौधरी के बेटे भूदेव चौधरी को ही मंच पर जगह नहीं मिली. हालांकि, विवाद बढ़ने पर अब कांग्रेस ने इस मामले को संभालने की कोशिश की है.


बिहार में कांग्रेस की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वर्गीय जगलाल चौधरी की जयंती का ये कार्यक्रम पटना के एसके मेमोरियल हॉल में हुआ था. आजतक से जुड़े शशि भूषण कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक जयंती समारोह के मंच से राहुल गांधी ने जगलाल चौधरी को याद करते हुए संघ और बीजेपी के विचारधारा के खिलाफ लड़ने का ऐलान किया. लगभग डेढ़ घंटे तक राहुल गांधी एसके मेमोरियल हॉल के मंच पर रहे और इस दौरान उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ-साथ बीजेपी और संघ पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने जाति जनगणना के सवाल को एक बार फिर से उठाया.
रिपोर्ट के मुताबिक इस कार्यक्रम में एक गड़बड़ हो गई. आरोप है कि कांग्रेस ने स्वर्गीय जगलाल चौधरी के बेटे को कार्यक्रम में बुलाने तक की जहमत नहीं उठाई. हालांकि फिर भी उनके बेटे भूदेव चौधरी अपने पिता की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच गए. फिर एक और गड़बड़ हुई, वो ये कि भूदेव चौधरी ने आरोप लगाया कि उन्हें राहुल गांधी से मिलने से रोक दिया गया और मंच पर चढ़ने नहीं दिया गया.
राहुल गांधी के पटना से रवाना होने के बाद भूदेव चौधरी ने अपनी आप बीती खुद मीडिया को बताई. उन्होंने बताया कि वह कार्यक्रम में इसलिए शामिल होने गए थे क्योंकि उनके पिता की 130वीं जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा था. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि वो राहुल गांधी से मिलना चाहते थे, लेकिन उन्हें मिलने से रोक दिया गया. आगे बोले कि बुजुर्ग होने की वजह से वो सीढ़ियां नहीं चढ़ सकते थे, लेकिन उन्होंने मंच पर जाने की कोशिश की. इसके बावजूद उन्हें मंच पर जाने से भी रोक दिया गया.
कांग्रेस ने मामले को फिर कैसे संभाला?ये विवाद सामने आया तो कांग्रेस की तरफ से इसे शांत करने की कोशिश की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश और अन्य नेताओं ने भूदेव चौधरी को सम्मानित कर स्थिति को संभालने का प्रयास किया. गुरुवार, 06 फरवरी को पार्टी ने भूदेव चौधरी और उनकी पत्नी को सम्मानित किया.
वीडियो: तेज प्रताप के एक वीडियो ने बिहार में खलबली मचा दी है

















.webp)




