The Lallantop

भोपाल में दरोगा का फरमान- जिम में मुस्लिम ट्रेनर्स की एंट्री हो बंद, समर्थन में आए बीजेपी सांसद

वीडियो में देखा जा सकता है कि SI दिनेश, जिम मालिकों को जिम में मुस्लिम ट्रेनर और ट्रेनिंग लेने वालों की एंट्री पर रोक लगाने का निर्देश देते हुए सुनाई दे रहे हैं. भोपाल से बीजेपी सांसद आलोक शर्मा ने सब इंस्पेक्टर की टिप्पणी का समर्थन किया है.

Advertisement
post-main-image
वायरल वीडियो में धमकाते हुए दिख रहे हैं SI. (फोटो- इंडिया टुडे)
author-image
रवीश पाल सिंह

भोपाल एक वर्दीधारी का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एक सब-इंस्पेक्टर (SI) शहर में जिम चलाने वालों को धमकाते हुए दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में SI सा'ब कहते हुए दिखते हैं, “कोई भी मुस्लिम यहां ट्रेनिंग देने या लेने नहीं आएगा. मैं आपको यह साफतौर पर बता रहा हूं.” वहीं, भोपाल के सांसद और बीजेपी नेता आलोक शर्मा ने SI के बयान का समर्थन किया है. उनका कहना है कि ऐसे जिमों की लिस्ट तैयार करवाई जा रही, जिनमें मुस्लिम ट्रेनिंग देते हैं. इसे पुलिस को दिया जाएगा और कानून अपना काम करेगा.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, भोपाल के सब इंस्पेक्टर का नाम दिनेश शर्मा है. वह जिम मालिक से बातचीत के दौरान विवादित टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि SI दिनेश, जिम मालिकों को जिम में मुस्लिम ट्रेनर और ट्रेनिंग लेने वालों की एंट्री पर रोक लगाने का निर्देश देते हुए सुनाई दे रहे हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक, यह बयान कुछ दिन पहले तब दिया गया था जब बजरंग दल के सदस्यों ने भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में एक जिम का दौरा किया था. उन्होंने जिम में मुस्लिम ट्रेनर्स के होने पर सवाल उठाया था. तनाव को कम करने के लिए पुलिस को बुलाया गया था. इसी दौरान SI दिनेश ने यह बात कही. वीडियो के वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटना पर संज्ञान लिया है. सब इंस्पेक्टर के खिलाफ आंतरिक जांच शुरू की. 

Advertisement

उधर, भोपाल से बीजेपी सांसद आलोक शर्मा ने सब इंस्पेक्टर की टिप्पणी का समर्थन किया है. रविवार 1 जून को भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा,

भोपाल के कई जिम हैं जिनकी हम लोग लिस्ट भी तैयार करवा रहे हैं. इस लिस्ट के अंदर जो ट्रेनर हैं वे तथाकथित मुस्लिम समाज के हैं. अगर कोई जिम है तो उसमें बहनों को भी ट्रेनर होना चाहिए. आने वाले समय के अंदर हम इस लिस्ट को पुलिस को सौंपने वाले हैं. पुलिस अपना काम करेगी, कानून अपना काम करेगा. मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव जी की सरकार है अब किसी को लव जिहाद की अनुमति नहीं दी जाएगी. जो लव जिहाद करता भी है या लैंड जिहाद कर रहे हैं तो यह चलने वाला नहीं है.

Bhopal MP On Gym Trainer
भोपाल से बीजेपी सांसद आलोक शर्मा. (फोटो- आजतक)

रिपोर्ट के मुताबिक, उनका इशारा हाल ही में इंदौर में शूटिंग अकादमी संचालक मोहसिन खान की गिरफ्तारी की ओर था. उस पर हिंदू युवतियों का यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. इसके अलावा, इंदौर में ही एक मुस्लिम जिम ट्रेनर पर शादीशुदा महिला से संबंध बनाने और एक युवती से पहचान छिपाकर नजदीकियां बढ़ाने का केस दर्ज हुआ है.

Advertisement

इन घटनाओं के आधार पर आलोक शर्मा ने ‘लव जिहाद’ और ‘लैंड जिहाद’ जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा, हाल के महीनों में हिंदू महिलाओं और लड़कियों को निशाना बनाकर यौन शोषण का एक व्यवस्थित रैकेट भोपाल के साथ-साथ मध्य प्रदेश के छोटे शहरों में भी सामने आया है.

वीडियो: 'ममता बनर्जी के सीएम बनने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या' जमकर भड़के अमित शाह

Advertisement